फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज होने के बाद एक महीना पूरा कर लिया है। ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं और अच्छी कमाई की है। यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने रिलीज के चौथे हफ्ते में भी करोड़ों में कारोबार किया है। चौथे फ्राइडे को इसने 1.05 करोड़ का कारोबार किया था, चौथे शनिवार की कमाई 1.65 करोड़ रही थी, और चौथे रविवार का कलेक्शन 2.18 करोड़ था। ‘एनिमल’ ने चौथे मंडे को भी 1.85 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म की रिलीज के 26वें दिन यानी चौथे मंगलवार की कमाई के आंकड़े आ गए हैं।
जानिए ‘एनिमल’ ने 26वें दिन कितनी कमाई की है
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘एनिमल’ ने रिलीज के चौथे मंगलवार यानी 26वें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘एनिमल’ की 26 दिनों की कुल कमाई अब 539.02 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने रिलीज के 25 दिनों में 874 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। वहीं ‘एनिमल’ के 25वें दिन 880 करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद है।