scriptAnimal Box Office Collection: रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते अचानक से धम्म हुई ‘एनिमल, 11वें दिन की सबसे कम कमाई | Animal box office collection monday day 11 Ranbir Kapoor film register | Patrika News
बॉलीवुड

Animal Box Office Collection: रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते अचानक से धम्म हुई ‘एनिमल, 11वें दिन की सबसे कम कमाई

Animal Box Office Collection Day 11: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ‘एनिमल’ ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की सबसे कमाई कर भी गदर मचा दी है। फिल्म ने 11वें दिन ठीक- ठाक कलेक्शन किया है।
 

Dec 12, 2023 / 09:01 am

Kirti Soni

animal_box_office_collection_monday_day_11.jpg
Animal Box Office Collection Day 11: सोमवार को एनिमल फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं। ऐसे में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ‘एनिमल’ की गरज से बॉक्स ऑफिस कांप उठा है। इस फिल्म की दीवनगी रिलीज के 11 दिन बाद भी ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रही है और सिनेमाघरों दर्शकों से खचाखच भरे हुए नजर आ रहें है। यह फिल्म अपने पहले दिन ही इतिहास रच चुकी है और लगातार 11 दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। 11वें दिन भी एक नया कीर्तिमान गढ़ रही है। Sacnilk ने अपनी अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं। एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 11 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में ₹445.05 करोड़ की कमाई की। एनिमल ने अपने 11वें दिन सभी भाषाओं में लगभग 37.00 करोड़ की भारतीय कमाई की है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Animal Box Office Collection: रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते अचानक से धम्म हुई ‘एनिमल, 11वें दिन की सबसे कम कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो