अनिल कपूर ने इंटव्यू के दौरान बताया कि ‘जब वे पिता बने थे तो उन्हें इसे स्वीकार करने में कुछ वक्त लगा था। वे खुद को एक पिता के तौर पर ढाल नहीं पा रहे थे, लेकिन जब वे नाना बने तो ऑस्ट्रिया में थे और धीरे-धीरे करके अपने नाती से कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे’। अनिल आगे बताते हैं कि ‘जब वे अपने नाती के पास थे तब अक्सर ही उसके साथ वॉक पर जाया करते थे’।
अनिल कपूर आगे बताते हैं कि ‘वहां का मौसम बहुत अच्छा होता है और उनका नाती आसमान की तरफ देखकर सूरज को खाने की कोशिश करता है’। अनिल ने बताया कि ‘ये प्रकृति के साथ उनकी पहली मुलाकात होती है’। अनिल बताते है कि ‘इस तरह वs धीरे-धीरे अपने नाती के साथ कनेक्ट करते जा रहे हैं, जबकि उन्हें अपने बच्चों के साथ कनेक्ट करने में वक्त लगा था’।
KBC 14 : ‘Taarak Mehta’ और ‘CID’ में कौन सा मुख्य किरदार दोनों में कॉमन है?
वहीं अगर अनिल कपूर की बात करें तो, एक्टर की फिटनेस को देखने के बाद कोई भी इस बाद का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वो 63 साल के हो चुके हैं। अनिल कपूर को देखने के बाद ज्यादातर लोग यही कहते हैं कि वो इंडस्ट्री के पहले ऐसे स्टार हैं, जो आज तक बुढ़े नहीं हुए। वो जैसे पहले दिखा करते थे आज भी उनके चेहरे पर वही ग्लो और फिटनेस देखने को मिली है।
वहीं अगर अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगी। ये फिल्न पहले इसी साल सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म को अगले साल 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।