बॉलीवुड

अनन्या पांडे ने खोले कार्तिक आर्यन के साथ अपने रिलेशन का राज, कहा- वो और मैं एक-दूसरे…

अनन्या पांडे और कार्तिक के रिलेशन की खबरें आती रहती हैं
दोनों पति, पत्नी और वो में दिखेंगे साथ

 
 

Nov 13, 2019 / 04:26 pm

Sunita Adhikari

नई दिल्ली: एक्ट्रेस अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन के रिलेशन की खबरें उड़ती रहती हैं। बीच में कार्तिक का नाम सारा के साथ जोड़ा जा रहा था, लेकिन ब्रेकअप की खबरों के बाद एक बार फिर कार्तिक और अनन्या का नाम फिर चर्चा में है। ऐसे में अब अनन्या पांडे ने अपने और कार्तिक के रिलेशन की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। अनन्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो और कार्तिक आर्यन काफी अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं।
यह भी पढ़ें

सारा को छोड़कर अब इस एक्ट्रेस के साथ डिनर के लिए निकले कार्तिक आर्यन, लोगों ने कहा- बेवफा

इसके अलावा अनन्या ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ का गाना ‘धीमे धीमे’ के बार में भी बताया। अनन्या ने कहा कि इस गाने की शूटिंग मुंबई के एक क्लब में हुई थी। अनन्या पांडे ने गाने के बारे में आगे बताते हुए कहा, “यह एक जबरदस्त डांस नंबर है। इस गाने में उनकी एनर्जी और कार्तिक आर्यन के साथ उनकी केमेस्टिरी भी काफी शानदार रही है।
यह भी पढ़ें

सारा और कार्तिक के प्यार को लगी नजर, हो गया दोनों का ब्रेअकप!

आपको बता दें कि ‘पति, पत्नी और वो’ अनन्या की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वो करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आई थीं। बात करें फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की तो इसमें अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। ये फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। बता दें कि ये फिल्म 1978 में आई ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनन्या पांडे ने खोले कार्तिक आर्यन के साथ अपने रिलेशन का राज, कहा- वो और मैं एक-दूसरे…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.