अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से कदम रखा था। इसके बाद अनन्या के पास बैक टू बैक फिल्में आ रही हैं। वहीं अनन्या ने कुछ ही समय में अपना एक फैशन ट्रेंड सेट किया है। फैंस उन्हें हर एक लुक में पसंद करते हैं। नए साल में उनका बिकिनी अवतार देखकर फैंस हैरान रह गए थे और उन्हें ढेरों तारीफें मिली थीं।
अनन्या पांडे (Ananya Panday) का स्वैग
अनन्या पांडे अपने क्यूट वाले चेहरे से भी बोल्डनेस दिखाने में कामयबा रहती हैं यही उनकी खूबी है। सोशल मीडिया पर अनन्या की तस्वीरें तेजी से वायरल होती हैं। ये तस्वीर उनकी फिल्म पति, पत्नी और वो के प्रमोशन के दौरान की है जिसमें अनन्या कमाल की खूबसूरत लग रही थीं। (Photo Credit: Instagram/ananyapanday)
ये भी पढ़े- बिकिनी में प्रियंका चोपड़ा की बोल्ड तस्वीरें, सोशल मीडिया पर लगाई आग
अनन्या पांडे (Ananya Panday) का योगा स्टाइलअनन्या अपनी फिटनेस का भी खूब ख्याल रखती हैं। वो अक्सर ही जिम जाते हुए स्पॉट की जाती हैं। इस फोटो में भी अनन्या फैंस को योग और मेडिटेशन करने की इंस्पिरेशन दे रही हैं। साथ ही तस्वीर में अनन्या ने अपनी फिट बॉडी भी फ्लॉन्ट कर डाली है। (Photo Credit: Instagram/ananyapanday)
अनन्या पांडे (Ananya Panday) का कूल लुक
अनन्या पांडे की ये तस्वीर एक शूज ब्रैंड प्रमोशन के दौरान की है। फोटो में अनन्या ने गजब का पोज दिया है। साथ ही अनन्या का आई-मेकअप भी काफी हाईलाइट किया गया है जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। (Photo Credit: Instagram/ananyapanday)अनन्या पांडे युवाओं का पहला क्रश हैं ये कहना गलत नहीं होगा। बेहद ही कम समय में एक्ट्रेस ने गजब की पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। अनन्या की ये तस्वीर उनकी फिल्म ‘खाली-पीली’ के प्रमोशन के दौरान की है। फोटो में अनन्या डार्क मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/ananyapanday)
अनन्या की ये तस्वीर उनके नए साल के मालदीव वेकेशन की है। जहां से उनकी कई सारी फोटोज वायरल हुई थीं जिसमें से एक तस्वीर ये भी है। पूल साइड बैठे हुए अनन्या बिकिनी में पोज दे रही हैं। इस वेकेशन पर अनन्या के साथ उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड ईशान खट्टर भी गए थे। (Photo Credit: Instagram/ananyapanday)
किसी ईवेंट के लिए अनन्या ने क्रीम कलर की इस मिनी को पहना है। अनन्या की ड्रेस भले ही देखने में अजीबो-गरीब लग रही हो लेकिन उन्होंने इसे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है। जो उनके लुक को एक पार्टी लुक बना रहा है। (Photo Credit: Instagram/ananyapanday)
ऐसा नहीं है कि अनन्या फैंस के साथ अपने मेकअप लुक वाली तस्वीरें ही शेयर करती हैं। इसके अलावा वो बिना मेकअप भी बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं। इस फोटो में ही देख लीजिए अनन्या के चेहरे की मासूमियत साफ झलक रही है। (Photo Credit: Instagram/ananyapanday)
गर्मियों के सीजन में इस तरह के ब्राइट कलर खूब जंचते हैं। अनन्या भी फैंस को फैशन ट्रेंड के हिसाब से कई आईडिया देती रहती हैं। क्रॉप टॉप के साथ पिंक और स्काई ब्लू ब्लैजर विद शॉर्ट्स को अनन्या ने बड़ी ही ब्यूटीफुली कैरी किया है। (Photo Credit: Instagram/ananyapanday)