script‘शोले’ के सेट पर 2 भैंस साथ लेकर जाते थे Amjad Khan, मेकर्स को नहीं पसंद थी ‘गब्बर’ की आवाज | Amjad Khan Birthday Know Some Intersting Facts about his life | Patrika News
बॉलीवुड

‘शोले’ के सेट पर 2 भैंस साथ लेकर जाते थे Amjad Khan, मेकर्स को नहीं पसंद थी ‘गब्बर’ की आवाज

‘शोले’ के ‘गब्बर सिंह’ यानी अमजद खान (Amjad Khan) आज हमे बीच नहीं हैं। उन्होंने साल 1992 में दिल का दौरा पड़ने के बाद दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, लेकिन आज भी उनके किरदार लोगों के जहन में उनकी यादों को ताजा रखे है।

Nov 12, 2022 / 09:59 am

Vandana Saini

'शोले' के सेट पर 2 भैंस साथ लेकर जाते थे Amjad Khan

‘शोले’ के सेट पर 2 भैंस साथ लेकर जाते थे Amjad Khan

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाले दमदार एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने बेहद लंबे करियर में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का खूब दिल जीता। अमजद खान ने अपने करियर की शुरूआत साल 1957 में आई फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नही’ से की थी। इसके बाद अमजद ने दर्जनों फिल्मों में काम किया। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया और ज्यादातर उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों का खूब मनोरंजन भी किया है, लेकिन अमजद खान की पहचान साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ से एक दम बदल गई। लोग उनको उनके किरदार ‘गब्बर सिंह’ के नाम से पहचाने लगे। उनका डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ आज भी काफी फेमस है।
amjad_khan_3.jpg

हंसी मजाक के स्वाभव से थे अमजद खान

उनकी इस फिल्म से जुड़े कई किस्से वैसे तो लोगों के सामने आ चुके हैं, लेकिन कुछ किस्से आज अभी अनसुने हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं और जो अमजद खान से जुड़े हैं। अमजद खान अपनी फिल्मों में भले ही गुस्से वाले और विलेन के किरदार निभाया करते थे, लेकिन वो असल जिंदगी में बेहद ही अच्छे इंसान के तौर पर जाने जाते थे। वो सभी के हंसी मजाक किया करते थे।

चाय के बड़े शौकीन थे अमजद खान

‘शोले’ का एक ऐसा ही किस्सा है, जो आपको भी हंसी दिला देगा और चौका भी देगा। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमजद खान ने ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान सेट पर अपने साथ 2 भैंस ले जाया करते थे। दरअसल, बताया जाता है कि अमजद खान शुरूआत से ही चाय के बड़े शौकीन थे। इतना ही नहीं कहा जाता है कि वो दिन में 30-30 कप चाय के पी जाया करते थे। बिना चाय उनके लिए काम करना मुश्किल हो जाता था।

यह भी पढ़ें

इस एक्ट्रेस ने दिया ‘दयाबेन’ के लिए ऑडिशन, हुईं रिजेक्ट फिर बोलीं – बाकी जगह से काम बंद…

amjad_khan_2.jpg

सेट पर भैंस ले आए थे अमजद खान

एक बार अमजद खान पृथ्वी थिएटर में एक नाटक की रिहर्सल कर रहे थे। उस दौरान उन्हें चाय नहीं मिली, जिससे वो परेशान हो गए। जब उन्होंने चाय नहीं होने की वजह पूछी तो उन्हें बताया गया कि दूध खत्म हो गया है, जिसके बाद वो अगले दिन अपने साथ दो भैंसों सेट पर ले आए और वहीं बांध दी। साथ ही उन्होंने सभी को हिदायत भी दी कि चाय किसी भी हाल में बननी चाहिए।

मेकर्स को नहीं पसंद आई अमजद खान की आवाज

बताया जाता है कि ‘शोले’ में ‘गब्ब’ की भूमिका के लिए मेकर्स की पहली पसंद अमजद खान थे ही नहीं, क्योंकि उनको अमजद की आवाज ‘गब्बर सिंह’ के किरदार के लिए ठीक नहीं लगी थी, लेकिन बाद में इसी किरदार ने उनको एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म की कहानी जावेद अख्तर और सलीम खान ने लिखी थी, जिनको गब्बर के लिए अमजद खान की आवाज आकर्षित नहीं ली। वे इस रोल के लिए अमजद की जगह डैनी को लेना चाहते थे।
amjad_khan_1.jpg

दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

फैंस और फिल्म इंडस्ट्री ने खुद की एक दमादार पहचान बनाने वाले एक्टर अमजद खान अगर आज हमारे बीच होते तो अपना 82वां जन्मदिन मनाते। अमजद खान का जन्म 12 नवंबर, 1940 में हुआ था। उन्होंने करीब 20 साल के अपने फिल्मी करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अमजद ने कई बड़े और दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने सबसे ज्यादा लोकप्रियता अपने खलनायक की भूमिकाओं से अर्जित की, लेकिन आज भी उनको एक अच्छेल इंसान के तौर पर जाना जाता है। 27 जुलाई, 1992 का वो मनहूस दिन था जब अमजद खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

यह भी पढ़ें

Jacqueline Fernandez को मिली चार दिन की राहत

https://youtu.be/SsSZWH9aloc

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘शोले’ के सेट पर 2 भैंस साथ लेकर जाते थे Amjad Khan, मेकर्स को नहीं पसंद थी ‘गब्बर’ की आवाज

ट्रेंडिंग वीडियो