हंसी मजाक के स्वाभव से थे अमजद खान
उनकी इस फिल्म से जुड़े कई किस्से वैसे तो लोगों के सामने आ चुके हैं, लेकिन कुछ किस्से आज अभी अनसुने हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं और जो अमजद खान से जुड़े हैं। अमजद खान अपनी फिल्मों में भले ही गुस्से वाले और विलेन के किरदार निभाया करते थे, लेकिन वो असल जिंदगी में बेहद ही अच्छे इंसान के तौर पर जाने जाते थे। वो सभी के हंसी मजाक किया करते थे।
चाय के बड़े शौकीन थे अमजद खान
‘शोले’ का एक ऐसा ही किस्सा है, जो आपको भी हंसी दिला देगा और चौका भी देगा। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमजद खान ने ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान सेट पर अपने साथ 2 भैंस ले जाया करते थे। दरअसल, बताया जाता है कि अमजद खान शुरूआत से ही चाय के बड़े शौकीन थे। इतना ही नहीं कहा जाता है कि वो दिन में 30-30 कप चाय के पी जाया करते थे। बिना चाय उनके लिए काम करना मुश्किल हो जाता था।
इस एक्ट्रेस ने दिया ‘दयाबेन’ के लिए ऑडिशन, हुईं रिजेक्ट फिर बोलीं – बाकी जगह से काम बंद…
सेट पर भैंस ले आए थे अमजद खान
एक बार अमजद खान पृथ्वी थिएटर में एक नाटक की रिहर्सल कर रहे थे। उस दौरान उन्हें चाय नहीं मिली, जिससे वो परेशान हो गए। जब उन्होंने चाय नहीं होने की वजह पूछी तो उन्हें बताया गया कि दूध खत्म हो गया है, जिसके बाद वो अगले दिन अपने साथ दो भैंसों सेट पर ले आए और वहीं बांध दी। साथ ही उन्होंने सभी को हिदायत भी दी कि चाय किसी भी हाल में बननी चाहिए।
मेकर्स को नहीं पसंद आई अमजद खान की आवाज
बताया जाता है कि ‘शोले’ में ‘गब्ब’ की भूमिका के लिए मेकर्स की पहली पसंद अमजद खान थे ही नहीं, क्योंकि उनको अमजद की आवाज ‘गब्बर सिंह’ के किरदार के लिए ठीक नहीं लगी थी, लेकिन बाद में इसी किरदार ने उनको एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म की कहानी जावेद अख्तर और सलीम खान ने लिखी थी, जिनको गब्बर के लिए अमजद खान की आवाज आकर्षित नहीं ली। वे इस रोल के लिए अमजद की जगह डैनी को लेना चाहते थे।
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
फैंस और फिल्म इंडस्ट्री ने खुद की एक दमादार पहचान बनाने वाले एक्टर अमजद खान अगर आज हमारे बीच होते तो अपना 82वां जन्मदिन मनाते। अमजद खान का जन्म 12 नवंबर, 1940 में हुआ था। उन्होंने करीब 20 साल के अपने फिल्मी करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अमजद ने कई बड़े और दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने सबसे ज्यादा लोकप्रियता अपने खलनायक की भूमिकाओं से अर्जित की, लेकिन आज भी उनको एक अच्छेल इंसान के तौर पर जाना जाता है। 27 जुलाई, 1992 का वो मनहूस दिन था जब अमजद खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।