दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Amitabh Bachchan Instagram) से एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने खूबसूरत लाइन्स से लोगों को जीने के मायने सीखा दिए। अमिताभ बच्चन ने अपनी मायूस शक्ल वाली एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जब हम फ़िल्मों में रोते हैं, तो इस लिए नहीं की समा दुखी है, बल्कि इस लिए की समा जितना हम सोच रहे थे उससे ज़्यादा खोबसूरत है।’ इस कैप्शन के जरिए बिग बी ने बता दिया कि हर पल को जीना चाहिए। उनकी इस पोस्ट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वहीं अब अमिताभ बच्चन ने एक फनी वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘पता नहीं क्यों लेकिन जब हम अपनी जीभ को गलती से काट देते हैं तो बहुत दर्द होता है। लेकिन जब हम जानबूझकर ऐसा करते हैं तो बिल्कुल भी दर्द नहीं होता है।’ बिग बी आगे लिखते हैं ‘अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आप लोग अपनी जीभ को क्यों काट के देख रहे हैं।’ उनकी इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
वहीं फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही ‘गुलाबो सिताबो’ (Gulabo Sitabo) में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। दर्शकों को अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की कैमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक बूढ़े मुस्लिम शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक पुरानी हवेली के मालिक हैं। वहीं आयुष्मान खुराना फिल्म में इस हवेली के किराएदार के किरदार में हैं। यह फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी।