‘तुम्हारा हश्र मूसेवाला जैसा होगा’, Salman Khan को मिली धमकी को लेकर एक्टर ने पुलिस से क्या कहा?
सलमान खान (Salman Khan)
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल, आप सभी ने उनके हाथ में एक नीले रंगा का चांदी का ब्रेसलेट तो देखा ही होगा. ये ब्रेसलेट उनके पिता सलीम खान ने उन्हें ये दिया था. सलमान खान इस ब्रेसलेट को रील लेकर रियल लाइफ तक हमेशा हाथ में पहने रहते हैं. एक्टर इसे अपना लक्की चार्म मानते हैं.
एकता कपूर (Ekta Kapoor)
टीवी सीरियल्स और फिल्म निर्देशक एकता कपूर के बारे में कौन नहीं जानता. उनके हाथ की एक-एक उंगली में बर पत्थर और मोती देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा वो कई तरह के नेकलेस भी पहनती हैं. यहां तक कि वो ‘क’ (K) अक्षर को भी अपने लिए लक्की मानती हैं. अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो उनके कई सीरियल्स ऐसे हैं, जिनका नाम K से ही शुरू होता है. इसके अलावा अपने किसी भी प्रोजेक्ट की शुरूआत करने से पहले मुहूर्त जरूर देखती हैं और खास बात तो ये कि वो इसी के अनुसार कपड़े भी पहनती हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
वहीं इस काम में तो खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी पीछे नहीं हैं. बताया जाता है कि अक्सर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग से पहले ही कहीं विदेश चले जाते हैं. ऐसा करने के पीछे उनका मानना है कि अगर अपनी फिल्म के दौरान वो देश में रहते हैं तो इससे उनको ज्यादा फायदा नहीं होता. हालांकि, पिछली कुछ फिल्में रिलीज होने के बावजूद अक्षय भारत में ही रहे. क्या पता इसी वजय से ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फ्लॉप रही.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
इसके अलावा इंडस्ट्री के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान भी इस लिस्ट में शामिल है. वैसे तो शाहरुख अपनी फिल्मों के लिए कोई टोटके नहीं करते, लेकिन अपनी लाइफ में वो 555 नंबर को काफी लक्की मानते हैं. इतना ही नहीं उनकी कार का नंबर भी 555 ही है. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी एक्टर ने 555 नंबर की बाईक चलाई थी.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)
श्रद्धा कपूर ने काफी कम समय में इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के बीच काफी नाम कमाया है. उनकी भी काफी कम फिल्में होंगी जो फ्लॉप रही होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो भी फिल्मों के लिए ज्योतिष का सहारा लेते हैं. जी हां, श्रद्धा का मानना है कि उनकी फिल्म रिलीज होने से पहले अगर उनके पापा शक्ति कपूर देख लें तो वो मूवी जरूर हिट होती है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया, जिसके दौरान उनको कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग-बी भले ही अपनी फिल्मों को लेकर कोई टोटका नहीं करते, लेकिन बातया जाता है कि क्रिकेट मैच वो कभी पूरा नहीं देखते. उनका कहना है पूरा मैच देखने पर टीम इंडिया हार जाती है.