बिग बी ( Big B ) ने इस तस्वीर को मुंबई की वर्तमान स्थिति ( mumbai rain ) के लिए उपयुक्त माना, जिसमें सड़कें पानी से लबालब हैं और बारिश लगातार चौथे दिन भी जारी है, जो लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है।
अमिताभ ने तस्वीर के साथ पोस्ट किया ‘जलसा होते हुए’ और यह भी कहा कि ‘भैया गोरेगांव लेना’। जलसा जुहू में उनके निवास स्थान का नाम है।
बदला’ के बाद सुजोय घोष करेंगे डिजिटल डेब्यू, Netflix की वेब सीरिज Typewriter में करेंगे धमाका