अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अवधी भाषा में कह रहे हैं- बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब। किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब। कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न। बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न। हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब। आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब। इसके साथ ही अमिताभ ने कहा कि कई दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) से बहुत नुकसान हो रहा है, सब बहुत चिंता में हैं तो हमें भी लगा कि इसपर कुछ बोल देना चाहिए।
आसिम रियाज़ से शादी के सवाल पर हिमांशी ने कही दिल की बात, लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है कपल!
बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, फैंस उनकी हर पोस्ट का इंतजा़र करते हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की अवधी भाषा में ये शानदार कविता लोगों को प्रेरित कर रही है और कोरोना से ना डरने का मैसेज भी दे रही है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने की शुरुआत केरल से हुई थी, उसके बाद दिल्ली और कई जगहों पर अब कोरोना के कई मामले पाए गए हैं। दिल्ली, केरल और जम्मू के सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया है। लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दी गई है। पूरी दुनिया में कोरोना से 117,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं।