script51 साल बाद Amitabh Bachchan के हाथ लगी ऐसी चीज, देखते ही भावुक हुए | Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Wedding Card viral after 51 years ago amid aishwarya abhishek divorce | Patrika News
बॉलीवुड

51 साल बाद Amitabh Bachchan के हाथ लगी ऐसी चीज, देखते ही भावुक हुए

Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Wedding Card: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी साल 1973 में हुई थी। अब दोनों की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है।

मुंबईOct 04, 2024 / 03:31 pm

Priyanka Dagar

Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Wedding Card

Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Wedding Card

Amitabh Bachchan Jaya Bachchan: बच्चन परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी का कार्ड इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अमिताभ और जया दोनों बच्चन फैमिली के ऐसे कपल हैं जिनका रिश्ता बेहद मजबूत है प्यार भरा माना जाता है। उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के बीच में जितनी भी तलाक की अफवाह उड़ रही हो। मगर अमिताभ और जया का रिश्ता बेहद ही खास है। फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन को अक्सर बोलते देखा जाता है कि घर की लक्ष्मी और कमान दोनों जया जी के हाथ में हैं। ऐसे में कपल ने शादी की हाफ सेंचुरी भी पूरी कर ली है। अब शादी के 51 साल बाद अमिताभ और जया बच्चन की शादी का कार्ड देखकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं। 

अमिताभ बच्चन को आमिर खान ने दिया बड़ा तोहफा (Amitabh Bachchan Aamir Khan In KBC)

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने परिवार में चल रहे आपसी मतभेदों के कारण खूब चर्चा में हैं। ऐसे में उनकी शादी का कार्ड वायरल होना फैंस के लिए एक अलग ही बात है। बता दें, अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो केबीसी पर ध्यान दे रहे हैं। इनके इस क्विज शो में कंटेस्टेंट के अलावा फिल्मी सितारें भी आते हैं और इस बार आमिर खान केबीसी 16 में पहुंचे थे। वह अमिताभ बच्चन के लिए उनका शादी का कार्ड लेकर आए थे। इसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान बिग बी से पूछते हैं कि क्या उन्हें अपनी वेडिंग एनिवर्सरी याद है तो होस्ट बताते हुए कहते हैं 3 जून 1973 हमें याद है। इसके बाद आमिर जब सुबूत मांगते हुए उनकी शादी का कार्ड पेश करते हैं तो बिग बी भी हैरान रह जाते हैं और मुस्कुराते हैं।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का शादी का कार्ड आया सामने

कार्ड की बात करें तो अमिताभ-जया की शादी के कार्ड में हिंदी और इंग्लिश दोनों में लिखा हुआ था। जबकि बिग बी के पिता हरिवंस राय बच्चन की ओर से रामायण की चौपाई भी लिखी थी। इसमें लिखा है कि जब ते राम ब्याही घर आए, नित नव मंगल मोध बढ़ाए। इस चौपाई का मतलब है कि जब से भगवान राम का विवाह देवी सीता से हुआ है, तब से अयोध्या में खुशियां ही खुशियां हैं। अपने शादी के कार्ड को देखकर अमिताभ जी भी इमोशनल हो गए। इमोशनल होते हुए अमिताभ ने कहा कि आपका नंबर 1 फैन होने का सबूत आपको दे रहा हूं। मैं हमेशा ही आपका सबसे बड़ा फैन रहूंगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 51 साल बाद Amitabh Bachchan के हाथ लगी ऐसी चीज, देखते ही भावुक हुए

ट्रेंडिंग वीडियो