scriptपिता के मौत के 23 दिन बाद मलाइका अरोड़ा दिखीं खुश, सज सवरकर आईं मीडिया के सामने | Malaika Arora looked happy after 23 days of father anil mehta death actress appeared in front of media | Patrika News
बॉलीवुड

पिता के मौत के 23 दिन बाद मलाइका अरोड़ा दिखीं खुश, सज सवरकर आईं मीडिया के सामने

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा अपने पिता के मौत के 23 दिन बाद पहली बार खुश नजर आईं हैं। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबईOct 05, 2024 / 12:23 pm

Gausiya Bano

malaika arora navratri event

मलाइका अरोड़ा

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं। 11 सितंबर को एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्य कर ली थी। तब से ही मलाइका गम में थीं। अब पिता के मौत के 23 दिन बाद मलाइका अरोड़ा खुश दिखी हैं। लगता है कि अब मलाइका की लाइफ धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।

मलाइका अरोड़ सज धजकर पहुंची खास जगह

मलाइका अरोड़ा का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मलाइका ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना है, साथ में ज्वेलरी भी कैरी की है। इस लुक में मलाइका काफी सुंदर दिख रही हैं और उन्होंने मीडिया के सामने स्माइल करते हुए पोज भी दिए हैं। मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो कल्यानारामन फैमिली की तरफ से नवरात्रि सेलेब्रेशन के एक इवेंट का है। यहां पर मलाइका के अलावा कई और सेलेब्स भी नजर आए।

फैंस ने मलाइका अरोड़ा के वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शन

मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पिता के मौत का शौक 1 महीने तक को मना लेते मलाइका मैम।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही हो।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पिता के मौत के 23 दिन बाद मलाइका अरोड़ा दिखीं खुश, सज सवरकर आईं मीडिया के सामने

ट्रेंडिंग वीडियो