अमिताभ बच्चन की अच्छी सेहत के लिए फैंस लगातार (Fans prayers for Amitabh Bachchan) प्रार्थनाएं कर रहे हैं। जिसपर बिग बी की पूरी निगरानी है। उनका प्यार देखकर वो काफी इमोशनल हो रहे हैं। उन्होंने रात में फैंस के लिए (Amitabh Bachchan tweet for fans) ट्वीट कर लिखा- मुझे हमारे स्वस्थ होने के लिए आप लोगों की दुआएं और प्यार लगातार मिल रहा है। मैसेजे, व्हाट्सएप, इंस्टा, ब्लॉग और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए.. मेरी कृतज्ञता की कोई सीमा नहीं है.. अस्पताल का प्रोटोकॉल प्रतिबंधक है। मैं इससे ज्यादा नहीं कह सकता.. आप लोगों को प्यार। अमिताभ फैंस का उनके और परिवार के लिए ऐसा प्यार देखकर बहुत भावुक (Amitabh Bachchan emotional on fans love) हो रहे हैं। उनके ट्वीट से पता चलता है कि वो सामने से सबको थैंक्स कहना चाहते हैं लेकिन अभी भी अस्पताल के नियमों से बंधे हुए हैं।
इससे पहले बिग बी ने भगवान विट्ठल को याद किया (Amitabh Bachchan remembered God Vitthal) था। उन्होंने ट्वीट करते हुए खुद को ईश्वर के चरणों में समर्पित किया था। भगवान विट्ठल और रुक्मिणी की तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने खुद को समर्पित किया। वहीं अमिताभ पहले भी फैंस और डॉक्टर्स को शुक्रिया अदा कर चुके (Amitabh Bachchan thanked to doctors and fans) हैं। उन्होंने कहा डॉक्टर्स को भगवान का रूप बताया था।