ऐश्वर्या और अभिषेक में चल रही है अनबन (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan)
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी साल 2007 में हुई थीं। दोनों की शादी परिवार की सहमति से कराई गई थी। शादी के कुछ साल बाद यानी 2011 में कपल के बेटी हुई। जब आराध्या का जन्म हुआ था तभी का अमिताभ बच्चन का एक बयान वायरल हो रहा है। जब आराध्या का जन्म हुआ था उसकी अनाउंसमेंट के लिए बिग बी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। अमिताभ ने सबसे पहले प्रेस का धन्यवाद किया था और कहा था। जब उनसे ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेटी का चेहरा ऐश्वर्या से मिलता है। वहीं, अमिताभ ने आगे कहा कि कुछ बोल रहे हैं कि इसका चेहरा अपने पापा यानी अभिषेक बच्चन से मिल रहा है, पर बच्चा है हर चेहरा बदलेगा। फिर भी वह ऐश्वर्या जैसी ही दिखती हैं। अमिताभ बच्चन ने पोती के स्वागत के बारे में बात करते हुए कहा था कि अभिषेक और जया बच्चन एक लड़की चाहते थे। जया ने अपना पूरा समय बच्चे को दिया है और वह बहुत खुश हैं कि बेटी पैदा हुई है। अभिषेक भी एक बेटी चाहते थे। मैंने कहा है कि मुझे कुछ भी होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बस जो हो जाए, होने दो। अब बता दें, ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या 14 साल की हो चुकी है और वह अपनी मां ऐश्वर्या के साथ अपनी नानी के घर रहती हैं। ऐसे में कभी जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का जो नव्या के प्रति प्यार है वह आराध्या के प्रति फैंस को नहीं दिखाई दिया। फैंस हमेशा सोचते हैं कि आराध्या दादा और दादी से अलग रहती हैं फिर भी बच्चन परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं, अभिषेक बच्चन भी अपनी बेटी के बिना आराम से कैसे रह लेते हैं ये भी एक सोचने वाली बात है।