सबसे पहले कल रात अमिताभ बच्चन के मुंबई के नानावटी अस्पताल (Amitabh Bachchan admitted in Nanavati hospital) में भर्ती होने की खबर आई थी। अमिताभ बच्चन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके चलते उन्हें भर्ती किया गया था। बाद में कोरोना टेस्ट किया गया तो वो पॉजिटिव (Amitabh Bachchan corona positive) आया। इसके बाद खुद बिग बी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उसके कुछ ही देर बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव (Abhishek Bachchan corona positive) पाए गए। अभिषेक ने ट्वीट कर इस बात की पुष्ट की उनकी और अमिताभ कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अभिषेक ने ट्वीट (Abhishek Bachchan tweet on coronavirus) कर लिखा- आज पहले मेरे पिता और फिर मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्ष्ण थे। हम अस्पताल में भर्ती हैं। हमने अपने सभी परिवारवालों और स्टाफ को टेस्ट कराने को कहा है। आप लोग घबराएं नहीं, परेशान ना हो, सब शांति बनाए रखें (Abhishek Bachchan requests to fans) । बीएमसी हमारे संपर्क में है और उनके कहे अनुसार पालन कर रहे हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन कुछ दिन पहले ही अपनी वेब सीरीज की डबिंग के लिए स्टूडियो जा रहे थे। अमिताभ और अभिषेक के लिए फैंस और सेलेब्स उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।