बता दें कि ‘बदला’ प्रमोशन के दौरान एक्टर ने इस बात से पर्दा उठाया था कि क्यों वह अपने ट्वीट्स को नंबर देते हैं। उन्होंने कहा था, ‘यह मैं इसलिए करता हूं क्योंकि जब भी मैं अपनी किसी बात को ट्रैक करना चाहूं, तो मैं इस पॉइंट का इस्तेमाल कर सकूं।’
बात करें वर्कफ्रंट की तो अमिताभ जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इसके अलावा वे आयुष्मान खुराना के साथ ‘गुलाबो सीताबो’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं।