scriptधोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लौटाना होगा 2.75 करोड़, अदालत ने जारी किया भुगतान टाइमलाइन | Ameesha Patel will have to return Rs 2.75 crore in fraud case | Patrika News
बॉलीवुड

धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लौटाना होगा 2.75 करोड़, अदालत ने जारी किया भुगतान टाइमलाइन

Ameesha Patel: धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल पर दर्ज केस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझ गया है। अब उन्हें शिकायतकर्ता को 2.75 करोड़ रुपए पांच किस्तों में देनी होगी।

Mar 09, 2024 / 08:46 pm

Saurabh Mall

ameesha_patel_case.jpg

Ameesha Patel

Amisha Patel Fraud Case: धोखाधड़ी (चेक बाउंस) मामले में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची में चल रहा केस शनिवार को ‘राष्ट्रीय लोक अदालत’ में सुलझ गया। अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच अदालत की मध्यस्थता में समझौता हो गया। लेकिन उसके लिए फिल्म अभिनेत्री को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। कोर्ट ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
 
बॉलीवुड फेम अमीषा पटेल को शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को पांच किस्तों में 2.75 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा। उनकी ओर से पहली किस्त के तौर पर 20 लाख रुपये का चेक शिकायतकर्ता को सौंप दिया गया।
बता दें रांची में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने दोनों पक्ष से बात की। समझौते के मुताबिक अमीषा दूसरी किस्त में 50 लाख, तीसरी में 70 लाख, चौथी में 62 लाख और अंतिम किस्त में 31 जुलाई 2024 को 62 लाख रुपए का भुगतान करेंगी। इसके चेक भी उनकी ओर से दे दिए गए।
ये भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव पर गुस्साई भीड़ ने करी जूता-चप्पलों की बरसात, जमकर चले ‘लाठी-डंडे’, सामने आया वीडियो
यह मामला वर्ष 2018 का है। रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल (Amisha Patel Fraud Case) के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने उनसे 2.50 करोड़ रुपये लिए थे। पैसे लेने के बाद भी उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के नाम पर भी अजय सिंह से 2.50 करोड़ रुपए ऐंठने का आरोप लगाया गया था।
दोनों के बीच जो कांट्रैक्ट हुआ था, उसके अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग की। काफी टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में 2.50 करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इस मामले में अमीषा पटेल को उपस्थिति के लिए कई बार समन जारी हुआ था। इसके बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं।
वारंट जारी होने के बाद बीते साल 19 जून को उन्होंने सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 10 हजार के दो बेल बांड पर जमानत दे दी थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लौटाना होगा 2.75 करोड़, अदालत ने जारी किया भुगतान टाइमलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो