हिरानी को लेकर इस बातों पर मुझे भरोसा नहीं:
अमरदीप झा ने राजकुमर हिरानी पर लगे इन आरोपों के लेकर कहा है की वह इन बातों पर भरोसा नहीं कर सकतीं। अमरदीप ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा- ‘मैं हैरान हूं। इस पर मैं यकीन नहीं कर सकती। वे ऐसे इंसान हैं, जिसे में देखती आई हूं। सेट पर वे किसी फरिश्ते की तरह होते हैं। वे सेट पर लगभग सभी से बराबरी का व्यवहार करते हैं। ये सब आरोप चौंकाने वाला है। मैं उनके बारे में ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकती।’
मैं किसी महिला को लेकर जजमेंट पास नहीं कर रही:
अमरदीप ने आगे बताया, ‘मैं लड़की के ऊपर किसी प्रकार का जजमेंट पास नहीं करना चाहती हूं, हालांकि मैं यह भरोसे के साथ कह सकती हूं कि राजकुमार हिरानी ऐसा नहीं कर सकते हैं।’ बता दें कि अमरदीप ने ‘3 ईडियट्स’ में शरमन जोशी की मां का किरदार निभाया था।