scriptयौन शोषण के आरोप में फंसे राजकुमार हिरानी को लेकर इस एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-मैंने सेट पर उन्हें… | Amardeep Jha reveals about Rajkumar Hirani after sexual harassment | Patrika News
बॉलीवुड

यौन शोषण के आरोप में फंसे राजकुमार हिरानी को लेकर इस एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-मैंने सेट पर उन्हें…

निर्देशक राजकुमार हिरानी पर फिल्म ‘संजू’ में उनकी अस‍िस्टेंट डायरेक्टर रही एक महिला ने गाया है।

Jan 14, 2019 / 01:24 pm

Preeti Khushwaha

Rajkumar Hirani

Rajkumar Hirani

#MeToo में एक और नाम शामिल हो चुका है। ये नाम है ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘संजू’, ‘3 ईडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हिरानी का। हिरानी पर यौन उत्पनीड़न का गंभीर आरोप लगा है। उनपर ये आरोप फिल्म ‘संजू’ में उनकी अस‍िस्टेंट डायरेक्टर रही एक महिला ने गाया है। हालांकि इन अरोपों को हिरानी ने सिरे से खंडन किया है। इसी बीच उनकी फिल्म ‘पीके’ और ‘3 ईडियट्स’ में उनके साथ काम कर चुकीं जानी-मानी कलाकार अमरदीप झा ने उन्हें लेकर कई खुलासे किए।

Rajkumar Hirani Amardeep Jha

हिरानी को लेकर इस बातों पर मुझे भरोसा नहीं:
अमरदीप झा ने राजकुमर हिरानी पर लगे इन आरोपों के लेकर कहा है की वह इन बातों पर भरोसा नहीं कर सकतीं। अमरदीप ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा- ‘मैं हैरान हूं। इस पर मैं यकीन नहीं कर सकती। वे ऐसे इंसान हैं, जिसे में देखती आई हूं। सेट पर वे किसी फरिश्ते की तरह होते हैं। वे सेट पर लगभग सभी से बराबरी का व्यवहार करते हैं। ये सब आरोप चौंकाने वाला है। मैं उनके बारे में ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकती।’

Amardeep Jha

मैं किसी महिला को लेकर जजमेंट पास नहीं कर रही:
अमरदीप ने आगे बताया, ‘मैं लड़की के ऊपर किसी प्रकार का जजमेंट पास नहीं करना चाहती हूं, हालांकि मैं यह भरोसे के साथ कह सकती हूं कि राजकुमार हिरानी ऐसा नहीं कर सकते हैं।’ बता दें कि अमरदीप ने ‘3 ईडियट्स’ में शरमन जोशी की मां का किरदार निभाया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / यौन शोषण के आरोप में फंसे राजकुमार हिरानी को लेकर इस एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-मैंने सेट पर उन्हें…

ट्रेंडिंग वीडियो