scriptAllu Arjun के ‘राम चरण’ और ‘चिरंजीवी’ लगते हैं रिश्तेदार, पॉलिटिक्स से लेकर इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ | Allu Arjun relatives Ram Charan and Chiranjeevi family strong hold in politics and tollywood | Patrika News
बॉलीवुड

Allu Arjun के ‘राम चरण’ और ‘चिरंजीवी’ लगते हैं रिश्तेदार, पॉलिटिक्स से लेकर इंडस्ट्री में मजबूत पकड़

Allu Arjun Family: अल्लू अर्जुन की शादी 2011 में स्नेहा रेड्डी से हुई, जो हैदराबाद की एक बिजनेस फैमिली से आती हैं।

मुंबईDec 14, 2024 / 03:17 pm

Vikash Singh

Allu Arjun Family Tree: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज पैन इंडिया स्टारडम बन चुके हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘पुष्पा 2’ की जबरदस्त सफलता ने उन्हें हर घर में फेमस कर दिया है। हालांकि, संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में उनकी गिरफ्तारी और फिर रिहाई के बाद वे एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन का परिवार भी फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखता है?

Allu Arjun: दादा थे तेलुगु सिनेमा के बड़े एक्टर

अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगय्या तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता थे। उन्होंने 70-80 के दशक में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई। उन्हें पद्मश्री और रघुपति वेंकैया पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिले। उनके परिवार ने फिल्मों और राजनीति, दोनों क्षेत्रों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
allu ramlingyya

अल्लू फैमिली का सिल्वर स्क्रीन कनेक्शन ( Allu Arjun family on silver screen)

अल्लू रामलिंगय्या के बेटे अल्लू अरविंद तेलुगु सिनेमा के प्रमुख प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उनकी शादी निर्मला से हुई, जिनसे उनके तीन बेटे हुए:
  1. अल्लू वेंकटेश: पूर्व अभिनेता और वर्तमान में बिजनेसमैन।
    2. अल्लू अर्जुन: साउथ सिनेमा के मेगास्टार और पैन इंडिया पहचान।

    3. अल्लू सिरीष: तेलुगु सिनेमा के अभिनेता।

    यह भी पढ़ें
     

    Allu Arjun Case: ‘पुष्पा 2’ एक्टर जेल से छूटे, हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- मैं कानून की…

    चिरंजीवी और राम चरण फैमिली ट्री के बड़े पिलर (Chiranjeevi and Ram Charan)

    अल्लू रामलिंगय्या की बेटी सुरेखा ने साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी से शादी की। चिरंजीवी न केवल तेलुगु सिनेमा के शीर्ष अभिनेता हैं, बल्कि राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। राम चरण, जो चिरंजीवी और सुरेखा के बेटे हैं, साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। राम चरण और अल्लू अर्जुन न केवल कजिन हैं, बल्कि गहरे दोस्त भी हैं। दोनों अक्सर परिवार के साथ छुट्टियां मनाते हैं।
    chiranjeevi and ram charan

    अल्लू अर्जुन के रिलेटिव हैं पवन कल्याण और वरुण तेज (Pawan Kalyan and Varun Tej)

    1. पवन कल्याण: चिरंजीवी के भाई और अल्लू अर्जुन के चाचा। वे अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम रह चुके हैं।
    2. वरुण तेज और निहारिका कोनिडेला: नागेंद्र बाबू के बच्चे और अर्जुन के कजिन्स।
    3. धर्म तेज और वैष्णव तेज: चिरंजीवी की बहन विजया दुर्गा के बेटे।

    pawan and varun tej

    Sneha Reddy: हैदराबाद के बिजनेस फैमिली में हुई अल्लु की शादी

    अल्लू अर्जुन की शादी 2011 में स्नेहा रेड्डी से हुई, जो हैदराबाद की एक बिजनेस फैमिली से आती हैं। स्नेहा एक शिक्षाविद् हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इस जोड़ी के दो बच्चे हैं: बेटा अयान और बेटी अरहा
    allu and sneha

    अल्लू और कोनिडेला परिवार: इंडस्ट्री का मजबूत आधार

    अल्लू और कोनिडेला परिवार ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को कई दिग्गज सितारे दिए हैं। दोनों परिवारों का इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ है।

    यह भी पढ़ें

    Allu Arjun गिरफ्तार, ‘Pushpa 2’ प्रीमियर में भगदड़ से हुई थी महिला की मौत, हैदराबाद पुलिस का एक्शन

    Hindi News / Entertainment / Bollywood / Allu Arjun के ‘राम चरण’ और ‘चिरंजीवी’ लगते हैं रिश्तेदार, पॉलिटिक्स से लेकर इंडस्ट्री में मजबूत पकड़

    ट्रेंडिंग वीडियो