scriptAlpha Movie Release Date: आलिया- शरवरी की फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज डेट फाइनल, इस खास मौके पर देगी दस्तक | Alia bhatt sharvari Wagh movie alpha release on next year 25 december Christmas on box office | Patrika News
बॉलीवुड

Alpha Movie Release Date: आलिया- शरवरी की फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज डेट फाइनल, इस खास मौके पर देगी दस्तक

Alpha Release Date: फिल्म अल्फा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आलिया की फिल्म जिगरा के बाद अल्फा अगले साल रिलीज होगी।

मुंबईOct 04, 2024 / 12:55 pm

Priyanka Dagar

Alia bhatt sharvari wagh new movie alpha release date announced

Alia bhatt sharvari wagh new movie alpha release date announced

Alia Bhatt Sharvari Wagh New movie Alpha Release Date Announce: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट नई फिल्मों की लाइन लगा रही है। 11 अक्टूबर को उनकी फिल्म जिगरा रिलीज होगी। अब एक और उनकी नई फिल्म जिगरा पर बड़ा अपडेट आ गया है। फिल्म अल्फा अगले साल रिलीज होगी। इसकी डेट भी सामने आ गई है। फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ मुंजिया एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी दिखाई देंगी। दोनों की कुछ समय पहले सेट से एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। ऐसे में फैंस को इस फिल्म के जल्द से जल्द फ्लोर पर आने का इंतजार है।

आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म अल्फा की रिलीज डेट अनाउंस (Alia Bhatt New Movie Alpha Release Date Announced)

फिल्म अल्फा में आलिया और शरवरी दोनों की एक्ट्रेस एक सुपर एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, यशराज फिल्म पहली बार अपनी स्पाई यूनिवर्स में महिला जासूसों पर आधारित फिल्म बना रहा है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म अल्फा की शूटिंग दोनों एक्ट्रेस ने इसी साल 2024 में ही शुरू कर दी। अब फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा हट गया है। फिल्म अल्फा अगले साल क्रिसमस के मौके पर बवाल मचाने आ रही है यानी ये फिल्म 2025 में 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इस खबर के बाद आलिया और शरवरी के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के 70 दिन बाद नताशा ने जाहिर किया दिल का हाल, बोली- मुझे तुम्हारी जरूरत है

Alia Bhatt New Movie Alpha Release Date Announced

फिल्म अल्फा में होगा बॉबी देओल का दमदार रोल

बता दें, फिल्म अल्फा में बॉबी देओल की भी अहम भूमिका होने वाली है। बॉबी देओल इस बार एनिमल फिल्म की तरह ही रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट से सीधे टक्कर देते नजर आएंगे। फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) एक शैतानी विलेन का किरदार निभाएंगे। जबकि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शरवरी वाघ से सीधे सामना करेगा। अल्फा मूवी (Alpha Movie Story) के लिए आलिया भट्ट मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं और इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को मार्शल आर्ट करते हुए दिखाया जाएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Alpha Movie Release Date: आलिया- शरवरी की फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज डेट फाइनल, इस खास मौके पर देगी दस्तक

ट्रेंडिंग वीडियो