रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को जब भी साथ में देखा जाता है, दोनों के शादी की खबर सबसे पहले उठती है। ये कयास लगाए जा रहे थे कि साल 2021 में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन आलिया ने इन सभी बातों पर विराम लगा दिया है। रिसेन्ट्ली पिंकविला से बातचीत के दौरान आलिया ने बताया कि हमेशा उनसे यही एक सवाल पूछा जाता है कि वो शादी कब करेंगी? आलिया ने कहा कि अभी मैं सिर्फ 25 साल की हूं। शादी करने का फैसला अभी बहुत जल्दबाजी हो जाएगा। रणबीर से शादी करने का अभी मेरा कोई प्लान नहीं है। अभी इसमें कुछ साल और हैं। शादी के लिए मैं अभी बेहद छोटी हूं।
बता दें कि आलिया और रणबीर के फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने ये साफ कर दिया है कि अभी दूर-दूर तक उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है। साल 2021 को लेकर लगने वाले कयास पर भी आलिया ने अब रोक लगा दी है। आलिया-रणबीर फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। बहराल शादी को लेकर आलिया का ऐलान उनके फैंस को जरूर निराश कर रहा है।