नोएडा। ऑटो एक्सपो में अपनी नई लॉन्चिंग के प्रोमोशन के लिए कंपनियां बड़े बड़े सितारों को इनवाइट करती है। उसमें कई कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर होते है तो कई केवल प्रोमोशनल इवेंट के लिए आते है। ऐसे ही एक आयोजन में पहुंची थी आलिया भठ्ठ। दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो की शान में चार चांद लगाने पहुंचे थे आलिया भठ्ठ और विराट कोहली। दोनों ऑडी के लॉन्चिंग के लिए पहुंचे थे।
आलिया ने ब्लैक गाउन पहन रखी थी और इसी गाउन ने सबकुछ गड़बड़ कर दिया। इस गाउन के वजह से आलिया बहुत परेशान थी। हालांकि वो वॉरड्रोब मालफंक्शन का शिकार नहीं हुई लेकिन परेशान जरूर हुई। ये परेशानी उनके चेहरे पर भी देखी जा सकती थी। उनका ये गाउन बार बार हवा में उड़ रहा था और आलिया की परेशानियां बढा रहा था। इस गाउन केे वजह से आलिया को चलने में भी परेशानी हो रही थी।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / आलिया के साथ फिर कुछ ऐसा हुआ की वो हो गई शर्मसार