आलिया ने सोशल मीडिया पर इन दो पोस्टर्स को साझा किया। पहले पोस्टर में वो दो चोटी बनाकर बालों में रिबन लगाए दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लाउज और लॉन्ग स्कर्ट पहने हुई है और हाथों में हरी चूड़ियां, बड़ी लाल बिंदी और गहरा काजल लगाया हुआ है।
आलिया भट्ट ( alia bhatt ) की फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ ( gangubaiu kathiawadi ) के दो पोस्टर रिलीज हो गए हैं।
•Jan 15, 2020 / 10:17 am•
Riya Jain
गंगुबाई काठियावाड़ी : लाल बिंदी, गहरा काजल लगाए और बगल में बंदूक रखे सामने आया आलिया का लुक….
संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali ) की फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ ( gangubaiu kathiawadi ) के दो पोस्टर रिलीज हो गए हैं। फिल्म में आलिया भट्ट ( alia bhatt ) लीड किरदार में हैं। इन पोस्टर्स से उनका लुक सामने आ गया है।
आलिया ने सोशल मीडिया पर इन दो पोस्टर्स को साझा किया। पहले पोस्टर में वो दो चोटी बनाकर बालों में रिबन लगाए दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लाउज और लॉन्ग स्कर्ट पहने हुई है और हाथों में हरी चूड़ियां, बड़ी लाल बिंदी और गहरा काजल लगाया हुआ है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / गंगुबाई काठियावाड़ी : लाल बिंदी, गहरा काजल लगाए और बगल में बंदूक रखे सामने आया आलिया का लुक….