scriptअवॉर्ड फंक्शन में अचानक आलिया भट्ट लोगों से मांगने लगीं फोन, मिलते ही ढूंढने लगीं ये चीज | alia bhatt asking about samsung phone netizens saying le bhai i phone gajab bezatti hai teri | Patrika News
बॉलीवुड

अवॉर्ड फंक्शन में अचानक आलिया भट्ट लोगों से मांगने लगीं फोन, मिलते ही ढूंढने लगीं ये चीज

Alia Bhatt: बॉलीवुड की गंगूबाई यानी मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी किसी सम्मान को लेकर तो कभी अपनी क्यूट हरकतों को लेकर। अब एक इवेंट से उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों से फोन मांगती नजर आ रही है।

Feb 27, 2023 / 10:12 am

Shweta Bajpai

alia bhatt

alia bhatt

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी लाइफ को खुलकर जीती हैं। वह अपनी जिंदगी के हर पल को इंजॉय करने में विश्वास रखती हैं। अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी अच्छा काम कर रही हैं। बीते दिनों प्राइवेसी के मामले में वह एक पब्लिकेशन हाउस को फटकार लगाती हुईं दिखीं थीं तो वहीं अब अदाकारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया लोगों से फोन मांगती नजर आ रही है। दरअसल में हाल ही में एक्ट्रेस एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी। इस दौरान कोई शख्स पीछे से कह रहा है- मेरा ही फोन है, आप वहां से लेकर आओ, हमलोगों को चाहिए सेल्फी आपके साथ।
https://twitter.com/hashtag/ZeeCineAwards?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इसके बाद आलिया भट्ट इस वीडियो में कैमरे के सामने लोगों से पूछती दिख रही हैं- सैमसंग किसके पास है? ये सुनते ही सभी हंस पड़ते हैं। किसी ने कहा- मनोज तो वह जोर से उन्हें आवाज भी लगाती है।

खैर थोड़ी सा छानबीन के बाद उन्हें आखिरकार वो फोन मिल जाता है जिसकी उन्हें तलाश थी। वो फोन हाथ में लेकर पूछती है- सेल्फी कॉर्नर कहां है? इसके बाद वो फोटो लेती हैं। आलिया के इस वीडियो पर अब लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

शादियों में डांस कर थके सलमान खान ! काम से लिया ब्रेक

https://twitter.com/aliaa08?ref_src=twsrc%5Etfw
कुछ ने पूछा है- सैमसंग फोन से क्या करेगी? वो सैमसंग फोन का क्यों पूछ रहीं? कुछ ने मजे लेते हुए कहा- इतना सैमसंग का शौक है तो आईफोन क्यों चलाती हैं? कई यूजर्स ने कहा है- ये ब्रैंड प्रमोशन की तरकीब है। एक ने कहा है- ले आईफोन गजब बेइज्जती है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस इवेंट से आलिया भट्ट की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं। आलिया भट्ट की ये फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। आलिया भट्ट इस इवेंट में खुले बालों में नजर आईं। आलिया भट्ट का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया।

यह भी पढ़ें

अंकित गुप्ता को भूलीं प्रियंका चौधरी !

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अवॉर्ड फंक्शन में अचानक आलिया भट्ट लोगों से मांगने लगीं फोन, मिलते ही ढूंढने लगीं ये चीज

ट्रेंडिंग वीडियो