Birthday Special: बॉलीवुड में एक अलग ही नाम कमाने वाले एक्टर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में ये नन्ही परी के पिता बने हैं। अगर हम इस फेमस एक्टर की फिल्मों की बात करें तो यह इंडस्ट्री के उन गिने-चुने एक्टर्स में से हैं जो हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके हैं। साथ ही इन्हें ओटीटी का किंग भी कहा जाता है। वहीं, इनकी पत्नी भी एक फेमस एक्ट्रेस हैं और दोनों के बीच के प्यार को इनके फैंस खूब पसंद करते हैं। हम बात कर रहे हैं सीरीज मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी अली फजल की। अली फजल का आज जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
अली फजल हो गए थे डिप्रेशन का शिकार (Ali Fazal Birthday)
अली फजल का जन्म 15 अक्टूबर 1986 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था। अली फजल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 से की थी। उन्होंने पहली फिल्म की शुरूआत “द अदर एंड ऑफ द लाइन” से की थी। जो एक अंग्रेजी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने काफी छोटा रोल निभाया था। इसके बाद 2009 में उन्होंने फिल्म “थ्री इडियट्स” में भी काम किया। इसमें भी उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन इसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। इस फिल्म में उन्होंने इंजीनियरिंग के स्टूडेंट का छोटा सा किरदार निभाया था जो अपना फाइनल ईयर का प्रोजेक्ट पूरा ना होने पर सुसाइड कर लेता है। इसके बाद सुसाइड के मुद्दों पर बोलने के लिए उन्हें सभाओं में बुलाया जाने लगा और सुसाइड से जुड़े सवालों के चलते उनसे ऐसे-ऐसे सवाल होने लगे की वह काफी परेशान हो गए और डिप्रेशन में जाने लगे।
बता दें, अली फजल को एक रियल हीरो की पहचान फिल्म फुकरे से मिली थी। फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग और नेचुरल एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा गया। उन्होंने “बॉबी जासूस”, “खामोशियां” और “हैप्पी भाग जाएगी” जैसी फिल्मों में भी काम किया।