scriptजब अक्षय कुमार ने सैफ को करीना के बारे में वॉर्निंग देते हुए कहा था- यह है खतरनाक लड़की दूर रहों | akshay kumar warned saif ali khan on the sets of tashan | Patrika News
बॉलीवुड

जब अक्षय कुमार ने सैफ को करीना के बारे में वॉर्निंग देते हुए कहा था- यह है खतरनाक लड़की दूर रहों

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में इस बात का ख़ुलासा किया है कि अक्षय कुमार ने उन्हें लेकर सैफ़ अली ख़ान को चेतावनी दी थी। चलिए जानते हैं पूरे मुद्दे को विस्तार से।

Feb 07, 2022 / 02:31 pm

Manisha Verma

akshay.jpg
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान को साल 2008 में आई फ़िल्म ‘टशन’ के सैट पर ही प्यार हो गया था। इससे पहले भी कैटरीना कैफ़ और सैफ़ अली ख़ान एक दूसरे से कई बार मिल चुके हैं लेकिन ‘टशन’ के सैट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार का एहसास हुआ था। जब सैफ़ अली ख़ान फ़िल्म के सेट पर करीना कपूर को इम्प्रेस करने की कोशिश करते रहते थे। इसी दौरान अक्षय कुमार ने सैफ़ अली ख़ान को करीना से दूर रहने की चेतावनी दे दी थी। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
करीना कपूर ने इस बात का ख़ुलासा अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के प्रोग्राम ट्विंकल इंडिया में किया था। करीना कपूर कहती है कि अक्षय कुमार ने सैफ़ अली ख़ान को चेतावनी देते हुए कहा था कि यह ख़तरनाक परिवार से हैं इससे दूर रहो।
करीना आगे बताती है कि “ एक बार सैफ़ और अक्षय बात कर रहे थे तभी अक्षय को अंदाज़ा हो गया कि सैफ़ और मेरे बीच कुछ चल रहा हैं। जिसके बाद अक्षय कुमार सैफ़ अली ख़ान को कोने में ले जाते हैं और यह कहते हैं कि “ करीना कपूर से बात कर रहा है ना ये ख़तरनाक परिवार से हैं और मैं उन्हें जानता हूं इसलिए देख कर रहना।
करीना आगे बताती है कि “ अब जैसे अक्षय समझाना चाहते थे कि करीना कपूर से झगड़ा मत करना तुम ग़लत चक्कर में पड़ रहे हो। लेकिन सैफ ने अक्षय कुमार को यह कह दिया कि नहीं मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं। मैंने उनके बारे में सब कुछ पता कर लिया हैं।
यह भी पढ़ें

Bhumi Pednekar ने कहा था-”महिलाओं का साथ शोषण की खबरें मुझे रात भर सोने नहीं देतीं”

‘टशन’ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान करीना कपूर फ़िल्म से ज़्यादा अपने पर्सनल लाइफ़ को लेकर सुर्ख़ीयों में बनी हुई थी। करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान ने शुरुआती दौर में अपने रिश्ते को प्राइवेट तरीक़े से रखा था। हालांकि उनसे जुड़ी ख़बरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थी। कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनो ने अक्टूबर 2012 को एक दूसरे से शादी कर ली।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब अक्षय कुमार ने सैफ को करीना के बारे में वॉर्निंग देते हुए कहा था- यह है खतरनाक लड़की दूर रहों

ट्रेंडिंग वीडियो