scriptअक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब अधर में लटकी, क्या थियेटर में नहीं होगी रिलीज? | Akshay Kumar's film Lakshmi Bomb not released in theaters | Patrika News
बॉलीवुड

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब अधर में लटकी, क्या थियेटर में नहीं होगी रिलीज?

3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन है
लॉकडाउन से फिल्म इंडस्ट्री को हो रहा है काफी नुकसान

Apr 25, 2020 / 03:20 pm

Pratibha Tripathi

 Lakshmi Bomb not released

Lakshmi Bomb not released

नई दिल्ली। लॉकडाउन के कारण एक ओर जहां बड़े बड़े उधोगधंधे बद पड़ें है तो वही फिल्म इंडस्ट्री की मयानगरी में भी ताला लगा हुआ है फिल्मों की शूटिग को रोक दिया गया है। इसके अलावा कोई भी फिल्म थियेटर में रिलीज नहीं हुई है। 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसके कारण सबकुछ बंद है ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को इससे काफी नुकसान हो रहा है।

अब खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के रिलिज ना होने के कारण वह लटकी हुई है इसलिए मेकर्स अब इस फिल्म को थिएटर में रिलीज न करके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं।

जानकारी के अनुसार- ‘लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स, अक्षय, डायरेक्टर Raghava Lawrence और प्रोड्यूसर्स इस बारे में बात कर रहे हैं। अभी पोस्ट प्रोडेक्शन का बहुत सारा काम पेंडिग पर है।, एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक, मिक्सिंग और वीएफएक्स,जिसे पूरा करने के लिए टीम घर से काम कर रही है तो इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है. फिल्म के जून तक रेडी होनी संभावनाएं हैं।’

‘कोरोनावायरस के बढ़ते कहर को देख ऐसे में यह सोचना अभी मुश्किल है कि कितने दिनों कर लॉकडाउन की सीमा ओर बढ़ाई जा सकती है। और इन सब आने वाली अड़चन को देखते हुए टीम फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। अक्षय भी यही चाहते हैं कि जिन्होंने भी इसमें इंवेस्ट किया है उन्हें नुकसान न हो और फिल्म वाइड ऑडियंस तक पहुंचे। डिजनी हॉटस्टार की वर्ल्डवाइड पहुंच है। उन्हें फिल्म को भारत के छोटे शहरों तक पहुंचाने की चिंता है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब अधर में लटकी, क्या थियेटर में नहीं होगी रिलीज?

ट्रेंडिंग वीडियो