अब खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के रिलिज ना होने के कारण वह लटकी हुई है इसलिए मेकर्स अब इस फिल्म को थिएटर में रिलीज न करके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं।
जानकारी के अनुसार- ‘लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स, अक्षय, डायरेक्टर Raghava Lawrence और प्रोड्यूसर्स इस बारे में बात कर रहे हैं। अभी पोस्ट प्रोडेक्शन का बहुत सारा काम पेंडिग पर है।, एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक, मिक्सिंग और वीएफएक्स,जिसे पूरा करने के लिए टीम घर से काम कर रही है तो इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है. फिल्म के जून तक रेडी होनी संभावनाएं हैं।’
‘कोरोनावायरस के बढ़ते कहर को देख ऐसे में यह सोचना अभी मुश्किल है कि कितने दिनों कर लॉकडाउन की सीमा ओर बढ़ाई जा सकती है। और इन सब आने वाली अड़चन को देखते हुए टीम फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। अक्षय भी यही चाहते हैं कि जिन्होंने भी इसमें इंवेस्ट किया है उन्हें नुकसान न हो और फिल्म वाइड ऑडियंस तक पहुंचे। डिजनी हॉटस्टार की वर्ल्डवाइड पहुंच है। उन्हें फिल्म को भारत के छोटे शहरों तक पहुंचाने की चिंता है।’