बॉलीवुड

अक्षय कुमार ने फिर दोहराया- कनाडा का है पासपोर्ट पर देता हूं भारत में सारे टैक्स, फिर भी वायरल हो रहा कनाडा प्रेम का वीडियो

लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) में वोट ना डालने के कारण अक्षय की आलोचना हो रही है।

May 04, 2019 / 10:40 am

Amit Singh

Akshay Kumar

सुपरस्टार अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) इन दिनों विवादों में चल रहे हैं। लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) में वोट ना डालने के कारण उनकी आलोचना हो रही है। दरअसल एक्टर के पास कनाडा का पासपोर्ट है इस वजह से वह भारत में होने वाले किसी भी चुनाव में वोट नहीं कर सकते हैं। अब लोग इस को लेकर एक्टर पर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों से वोट देने की अपील करने वाले अक्षय खुद वोट नहीं करते हैं।

 

हाल में अक्षय कुमार से यह सवाल किया गया जिसे वह टालते हुए नजर आए। विवाद बढ़ता देखकर अब अक्षय ने अपने ट्विटर पर सफाई पेश की है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे वास्तव में यह नहीं समझ आ रहा कि मेरी सिटिजेनशिप में दिलचस्पी क्यों ली जा रही है और उसे लेकर निगेटिव माहौल क्यों बनाया जा रहा? मैंने कभी नहीं छिपाया और न ही इनकार किया कि मेरे कनाडा का पासपोर्ट रखता हूं। इसके साथ ही एक सच यह भी है कि पिछले 7 सालों में मैं कनाडा नहीं गया। मैं भारत में काम करता हूं और सारे टैक्स चुकाता हूं।’

 

akshay-kumar-reply-on-canada-s-passport-controversy

अक्षय ने आगे कहा, ‘आज तक मुझे किसी को भारत के लिए अपना प्यार साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन अब यह सब देखकर दुखी हूं कि मेरी नागरिकता का बिना मतबल मुद्दा बनाया जा रहा है। यह एक व्यक्तिगत, कानूनी और गैर-राजनीतिक मसला है। साथ ही किसी के लिए भी यह बेवजह का मुद्दा है। अंत में मैं यही कहूंगा कि भारत के लिए मैं योगदान देता रहूंगा।’

 

इसी बीच अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘टोरंटो मेरा घर है और इंडस्ट्री से रिटायरमेंट के बाद मैं यहीं बस जाऊंगा।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अक्षय कुमार ने फिर दोहराया- कनाडा का है पासपोर्ट पर देता हूं भारत में सारे टैक्स, फिर भी वायरल हो रहा कनाडा प्रेम का वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.