scriptHOUSEFULL 4 में इन बॅालीवुड हसीनाओं के साथ आखों के पेच लड़ाते दिखेंगे अक्षय, रितेश फिर लगाएंगे कॅामेडी का तड़का | akshay kumar housefull 4 star cast final | Patrika News
बॉलीवुड

HOUSEFULL 4 में इन बॅालीवुड हसीनाओं के साथ आखों के पेच लड़ाते दिखेंगे अक्षय, रितेश फिर लगाएंगे कॅामेडी का तड़का

अक्षय कुमार जल्द ही अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4′ को लेकर आ रहे हैं। कई दिनों सादिज खान फिल्म के लिए तीसरी अदाकारा की तलाश कर रहे थे, अब वो पूरी हो चुकी है।

May 26, 2018 / 12:54 pm

Riya Jain

housefull 4

housefull 4

अक्षय कुमार जल्द ही अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4′ को लेकर आ रहे हैं। इन दिनों यह फिल्म काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय के साथ रितेश देशमुख और बॉबी देओल नजर आने वाले है। वहीं एक्ट्रेसेस की बात करें तो कृति सैनॉन और पूजा हेगड़े का नाम फाइनल किया है। इसी के साथ कई दिनों से सादिज खान फिल्म के लिए तीसरी अदाकारा की तलाश कर रहे थे और अब वह भी फाइनल हो चुकी हैं।

kriti sanon

बताया जा रहा था कि ‘हाउसफुल 4′ में दिशा पटानी दिखाई देंगी लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म को इस लिए मना कर दिया क्योंकि वह अक्षय के अपोजिट काम करना चाहती थीं। पर अब तीसरी अदाकारा की भी तलाश खत्म हो चुकी है। इस फिल्म की तीसरी हीरोइन कृति खरबंदा है।

 

pooja hegde

बता दें कृति को आखिरी बार राजकुमार राव की फिल्म ‘शादी में जरुर आना’ में देखा जा चुका है। इतना ही नहीं उन्होंने साल 2016 में इमरान हाशमी की फिल्म ‘राज रीबूट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘गेस्ट इन लंदन’ और ‘वीरे की वेडिंग’ जैसी फिल्मों में नजर आई।

kriti kharbanda

गौरतलब है कि कृति हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। ‘हाउसफुल 4‘ की शूटिंग जुलाई से शुरु होगी।

akshay kumar

इस फिल्म को भारत के साथ-साथ लंदन में शूट किया जाएगा। फिल्म साल 2019 की दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

 

Riteish Deshmukh

हाल ही में अक्षय कुमार से इस फिल्म को लेकर बातचीत की गई। उन्होंने कहा, ‘मुझे फुल ऑन कॉमेडी फिल्म किए हुए काफी वक्त हो चुका है। यह एक ऐसा जॉनर है जिसे करते हुए मुझे काफी खुशी होती है।

bobby deol
‘हाउसफुल 4’ मेरे लिए तीन महीने के वैकेशन जैसा होने वाला है। मेरे लिए यह पुराने दोस्तों के साथ रीयूनियन जैसा है।’ चलिए उम्मीद करते हैं कि ‘हाउसफुल’ की ये चौथी सीरीज भी बॅाक्स ऑफिस पर हिट साबित हो।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / HOUSEFULL 4 में इन बॅालीवुड हसीनाओं के साथ आखों के पेच लड़ाते दिखेंगे अक्षय, रितेश फिर लगाएंगे कॅामेडी का तड़का

ट्रेंडिंग वीडियो