Video: दिशा पाटनी से भी ग्लैमरस हैं उनकी बहन, डांस का वीडियो देख भड़के लोग- बोले- ‘शर्म करो’
फेमस हिस्टोरियन और राइटर रामचंद्र गुहा की किताब ‘ए कॉर्नर ऑफ फॉरन फील्ड’ से प्रेरित होगी। पालवंकर बालू लेफ्ट आर्म स्पिनर थे। वो दलित समुदाय से ताल्लुक रखते थे, टीम मेट उनके साथ भेदभाव करते थे कोई उन्हें छूता तक नहीं था।शाहरुख खान की फिल्मों को कहा ना, सब हुई सुपरहिट, अब पछताती हैं करिश्मा कपूर
मगर उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडियन टीम में जगह बनाई। महाराजा ऑफ पटियाला की ऑल इंडियन टीम के साथ वो इंग्लैंड के टूर पर गए थे। यहां उनकी बॉलिंग के आगे अंग्रेज पस्त पड़ गए थे।पालवंकर बालू की बॉलिंग के चर्चे तब पूरी दुनिया में हुए। उस टूर पर इन्होंने 114 विकेट चटकाए थे।
बॉलीवुड की खबरे हिंदी में पढ़ें-Bollywood News In Hindi