अजय ने ट्विटर पर अपने पिता (Ajay post for father) के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- जिन्हें हम प्यार करते हैं वो कभी हमसे दूर नहीं जाते, वो रोज हमारे साथ चलते हैं। उन्हें सुना नहीं जा सकता, देखा नहीं आ सकता, लेकिन वो हमारे साथ हैं। हमेशा हमें प्यारा करते हैं। #HappyFathersDay
वहीं अजय ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें वो बॉक्सिंग रिंग (Ajay in boxing ring) में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपने पिता से एक्शन सीन के कुछ टिप्स ले रहे हों। अजय के पिता उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अजय के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के जानेमाने स्टंट मैन (Veeru Devgn stuntman) और कोरियोग्राफर रहे थे। अजय ने भी अपने करियर की शुरुआत में इस तरह के रोल किए जिसमें वो बॉक्सिगं करते हुए नजर आए थे। कुछ दिन पहले अजय ने अपने पिता के साथ बनाया हुआ एक वीडियो भी डाला था। उन्होंने लिखा था- डियर पापा, आपको गए हुए एक साल हो गया। फिर भी मैं आपको अपने आसपास महसूस कर सकता हूं।
वही हाल ही में अजय ने सुशांत सिंह राजपूत (Ajay on Sushant Singh Rajput) के निधन पर दुख जताते हुए लिखा था- सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर बहुत दुखखाई है। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।