scriptFather’s Day पर Ajay Devgn ने पिता के लिए लिखा इमोश्नल मैसेज, कहा- आप हमेशा मेरे साथ रहते हैं | ajay devgn on international fathers day wrote message for his father | Patrika News
बॉलीवुड

Father’s Day पर Ajay Devgn ने पिता के लिए लिखा इमोश्नल मैसेज, कहा- आप हमेशा मेरे साथ रहते हैं

आज पूरे विश्व में फादर्स डे (International Father’s Day) मनाया जा रहा है। बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए, उन्हें थैंक्स कहने के लिए कुछ खास कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी अपने दिवंगत पिता वीरू देवगन (Ajay Fathers Day message) के लिए एक खास मैसेज लिखा है।

Jun 21, 2020 / 02:32 pm

Neha Gupta

Ajay Devgn Fathers Day message)

Ajay Devgn Fathers Day message)

नई दिल्ली | आज पूरे विश्व में फादर्स डे (International Father’s Day) मनाया जा रहा है। बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए, उन्हें थैंक्स कहने के लिए कुछ खास कर रहे हैं। सोशल मीडिया (Social media) पर पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी अपने दिवंगत पिता वीरू देवगन (Ajay Fathers Day message) के लिए एक खास मैसेज लिखा है। पिछले साल मई में वीरू देवगन का निधन (Veeru Devgn Death) हो गया था। जिसका अजय और उनके पूरे परिवार को बड़ा झटका लगा था। अब अजय ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद किया है।

https://twitter.com/hashtag/HappyFathersDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अजय ने ट्विटर पर अपने पिता (Ajay post for father) के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- जिन्हें हम प्यार करते हैं वो कभी हमसे दूर नहीं जाते, वो रोज हमारे साथ चलते हैं। उन्हें सुना नहीं जा सकता, देखा नहीं आ सकता, लेकिन वो हमारे साथ हैं। हमेशा हमें प्यारा करते हैं। #HappyFathersDay

वहीं अजय ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें वो बॉक्सिंग रिंग (Ajay in boxing ring) में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपने पिता से एक्शन सीन के कुछ टिप्स ले रहे हों। अजय के पिता उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1272099513608503300?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि अजय के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के जानेमाने स्टंट मैन (Veeru Devgn stuntman) और कोरियोग्राफर रहे थे। अजय ने भी अपने करियर की शुरुआत में इस तरह के रोल किए जिसमें वो बॉक्सिगं करते हुए नजर आए थे। कुछ दिन पहले अजय ने अपने पिता के साथ बनाया हुआ एक वीडियो भी डाला था। उन्होंने लिखा था- डियर पापा, आपको गए हुए एक साल हो गया। फिर भी मैं आपको अपने आसपास महसूस कर सकता हूं।

वही हाल ही में अजय ने सुशांत सिंह राजपूत (Ajay on Sushant Singh Rajput) के निधन पर दुख जताते हुए लिखा था- सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर बहुत दुखखाई है। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Father’s Day पर Ajay Devgn ने पिता के लिए लिखा इमोश्नल मैसेज, कहा- आप हमेशा मेरे साथ रहते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो