scriptAishwarya Rai ने बिना पेन किलर के सहा लेबर पेन, तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने कही ये बात… | Aishwarya Rai endured labor pain without pain killer Amitabh Bachchan said amidst the divorce news | Patrika News
बॉलीवुड

Aishwarya Rai ने बिना पेन किलर के सहा लेबर पेन, तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने कही ये बात…

Aishwarya Rai Daughter आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने घंटों लेबर पेन सहा। इस बात का खुलासा मीडिया से बातचीत में अमिताभ बच्चन ने किया था।

मुंबईOct 05, 2024 / 05:08 pm

Vikash Singh

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai की बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ तो उस वक्त पूरा बच्चन परिवार खुशियों से झूम उठा था। बेटी के जन्म के बाद अमिताभ बच्चन ने मीडिया से खास बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफ की। अमिताभ ने खुलासा किया था कि आराध्या के जन्म के समय ऐश्वर्या ने नॉर्मल डिलीवरी को चुना और बिना किसी पेन किलर या एपिड्यूरल का सहारा लिए घंटों लेबर पेन बर्दाश्त किया था। अमिताभ ने कहा था, “उन्हें संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वह दृढ़ रहीं और नॉर्मल डिलीवरी की इच्छा जताई।”

आराध्या की शक्ल किस पर गई है, अमिताभ का मजेदार खुलासा


अमिताभ बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा था कि आराध्या का चेहरा हर दिन बदलता है, लेकिन उन्हें लगता है कि वह अपनी मां ऐश्वर्या पर गई है। हालांकि, परिवार के कुछ सदस्यों का मानना था कि वह जया बच्चन या अभिषेक से मिलती-जुलती है। इस तरह, बिग बी ने बेटी और बहू दोनों की तारीफों के पुल बांधे।
aishwarya and with her daughter aradhya

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट


81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मी करियर में सक्रिय हैं। हाल ही में वह ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आए, और अब वह साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ‘वेट्टैयन’ में दिखाई देंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Aishwarya Rai ने बिना पेन किलर के सहा लेबर पेन, तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने कही ये बात…

ट्रेंडिंग वीडियो