scriptSushant Singh Rajput मामले में एम्स की रिपोर्ट आने में होगी देरी, डॉक्टर ने कहा ‘ठीक तरह से जांच करने के लिए चाहिए और समय’ | AIIMS Hospital Will Not Be Able To Submit Sushant Singh Rajput Report | Patrika News
बॉलीवुड

Sushant Singh Rajput मामले में एम्स की रिपोर्ट आने में होगी देरी, डॉक्टर ने कहा ‘ठीक तरह से जांच करने के लिए चाहिए और समय’

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करने के लिए सीबीआई ने एम्स अस्पताल में चार डॉक्टर्स की एक टीम बनाई है। आज रिपोर्ट को जमा कराया जाना था। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें थोड़े और समय की जरूरत है। ताकि वह ठीक से जांच कर पाएं।

Sep 04, 2020 / 04:35 pm

Shweta Dhobhal

AIIMS Hospital Will Not Be Able To Submit Sushant Singh Rajput Report

AIIMS Hospital Will Not Be Able To Submit Sushant Singh Rajput Report

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की असली वजह जानने में जुटी सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। केस में रोज़ाना कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। जिसमें कई नए नाम भी सामने आ रहे हैं। वहीं एक तरफ आज यानी कि शुक्रवार की सुबह एनसीबी ने छापेमारी के दौरान रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वहीं आज सभी की नज़रें सुशांत की रिपोर्ट पर भी टिकीं हुईं थी। लेकिन खबरों की मानें तो AIIMS की रिपोर्ट को अभी जारी नहीं किया जाएगा। अभी रिपोर्ट में 10 दिन का वक्त और लग सकता है।

सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच कर रहे AIIMS के डॉक्टर सुधीर गुप्ता का कहना है कि ‘उन्हें इस मामले में और समय की आवश्यकता है। मेडिकल बोर्ड को और 10 दिन चाहिए। जिससे वह अपनी जांच को पूरा कर सके।’ डॉक्टर का कहना है कि ‘जल्द से जल्द पूरी रिपोर्ट को सीबीआई के हाथों में सौंप दिया जाएगा।’ बता दें आज यानी कि शुक्रवार को यह रिपोर्ट आने थी। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि “वह किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वह कुछ और समय लेकर ठीक तरह से जांच करेंगे। ताकि इस हाई प्रोफाइल मामले में किसी भी तरह की चूक ना हो।”

AIIMS में चार डॉक्टर्स की एक टीम बनाई गई है। जो सुशांत की पोस्टपार्टम रिपोर्ट की जांच कर रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह, गले में पाए गए निशान, ड्रग्स की ओवरडोज, साथ ही बॉडी में किसी तरह के निशान होने को लेकर भी कई नई बातें सामने आ सकती है। आपको बता दें बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अभिनेता की पुरानी रिपोर्ट पर कई सवाल उठाए थे। जिसके बाद सीबीआई ने AIIMS से मदद मांगते हुए फिर से रिपोर्ट की जांच करने की बात कही थी।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant Singh Rajput मामले में एम्स की रिपोर्ट आने में होगी देरी, डॉक्टर ने कहा ‘ठीक तरह से जांच करने के लिए चाहिए और समय’

ट्रेंडिंग वीडियो