वहीं बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty Trending) विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, रोहित शेट्टी कॉप ड्रामा पर कई फिल्में (Rohit Shetty Movies) बना चुके हैं और उनकी फिल्मों में गाड़ी पलटना आम है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस एनकाउंटर को रोहित शेट्टी से जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यूपी पुलिस ने गाड़ी पलटाने की ट्रेनिंग रोहित शेट्टी से ही ली थी। वहीं, दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, रोहित शेट्टी ने लगाया यूपी पुलिस (UP Police) पर अपनी फिल्म की कहानी चुराने का आरोप। ऐसे ही कई मीम्स हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
रोहित शेट्टी की फिल्मों सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सिम्बा कॉप ड्रामा फिल्में थीं, जिनमें पुलिस को अपराधियों का फेक एनकाउंटर करते दिखाया गया था। आपको बता दें कि विकास दुबे (Vikas Dubey) को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) परिसर से गिरफ्तार किया गया था। वारदात के बाद से फरार विकास यूपी, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश पुलिस को चकमा देकर दर्शन करने मंदिर पहुंचा था। जिसके बाद मध्यप्रेदश पुलिस ने उसे यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था। रात को यूपी पुलिस (UP Police) कानपुर के लिए रवाना हुई थी।