‘हिंदू राजा की कहानी नहीं दिखाएंगे’, कुवैत-ओमान के बाद इस देश ने भी Akshay Kumar की फिल्म पर लगाई रोक
इसके अलावा कुछ यूजर्स उनसे मैसेज में खरी-खोटी कहते हुए पूछ रहे हैं कि ‘तू कब मरेगा?’, जिसका जवाब देते हुए बादशाह कहते हैं कि ‘बस आपको एक आइडिया देने के लिए कि हम रोजाना किस हद तक की नफरत झेलते हैं’. साथ ही बादशाह ने इस बात को भी जाहिर किया कि अपने ही फैंस की नफरत उनको किस हद तक आहत करती है. इस जवाब के बाद बादशाह ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यूजर से मिली नफरत से उन्हें कितना दुख होता है. इस नोट में बादशाह ने लिखते हैं कि ‘हम किस तरह की दुनिया में जीते हैं और वह असल में कैसी है.
बादशाह ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि ‘जो आप देखते हैं वे एक भ्रम है, जो आप सुनते हैं वह झूठ है. कोई आपसे मिलने के लिए मर रहा है तो कोई आपके मरने के लिए प्रार्थना करता है’. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब बादशाह को इस तरह के यूजर्स के ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. यूजर्स उनको किसी न किसी बात या गाने के लिए अक्सर ही ट्रोल करते रहते हैं. इसके अलावा अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करते तो, उनके कई गाने आ चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है. वहीं फिलहाल में वो रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं.