मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) को फिल्म छपाक (Chhapaak) से बहुत ज्यादा उम्मीदे थीं जिसके मुकाबले उन्हें लगता है कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखा जाना चाहिए था। लेकिन फिल्म को लेकर लगातार विरोध को देखते हुए मेघना ने दर्शकों से अनुरोध किया है कि वो अपना नज़रिया बदलें और एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर फिल्म बनाने के कारण को देखें। उन्होंने दीपिका (Deepika Padukone) के जेएनयू जाने वाली बात पर कहा- हमें निजी और पेशेवर जीवन को अलग करने में सक्षम होना चाहिए। कोई अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है और काम को लेकर फिल्म में क्या करता है, उसे अलग-अलग देखना चाहिए। जब हम पर्सनल और प्रोफेशनल पहलुओं को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर कोई इस नजरिये में हल्का बदलाव कर यह देखता है कि आखिर हमने क्यों फिल्म बनाई, जिसे हम केंद्र में लाना चाहते हैं, मेरा मानना है कि वो महत्वपूर्ण है।
बता दें कि छपाक (Chhapaak) की रिलीज़ के तीन दिन पहले दीपिका जेएनयू (Deepika Padukone JNU) के एक प्रोटेस्ट में शामिल हुई थीं जिसके बाद वो हैडलाइन्स का हिस्सा बन गईं। इसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया तो बहुत लोग उनकी तारीफ कर सपोर्ट कर रहे हैं। फिल्म छपाक से दीपिका ने बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू किया है। फिलहाल छपाक ने अब तक 19.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।