script33 सालों बाद फिर से लौटी ‘रामायण’ ने तोड़े सारे TRP रिकॉर्ड, मात्र चार एपिसोड में मिले 170 मिलियन दर्शक | After 33 years Old Ramayan Break All TRP Records With In A Few Days | Patrika News
बॉलीवुड

33 सालों बाद फिर से लौटी ‘रामायण’ ने तोड़े सारे TRP रिकॉर्ड, मात्र चार एपिसोड में मिले 170 मिलियन दर्शक

33 सालों बाद फिर से प्रसारित हुई रामायण ( Ramayan )
शो ने तोड़े TRP के सभी रिकॉर्ड
डीडी न्यूज़ के सीईओ शशि शेखर ( Shashi Shekar ) ने ट्वीट कर जताई खुशी

Apr 03, 2020 / 04:39 pm

Shweta Dhobhal

रामायण ने तोड़े सभी टीआरपी रिकॉर्ड

रामायण ने तोड़े सभी टीआरपी रिकॉर्ड

नई दिल्ली। देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी किया गया है। इस बीच दर्शकों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन पर रामानंद सागर ( Ramanad Sagar ) की 80 के दशक की ‘रामायण’ ( Ramayan ) को फिर से प्रसारित किया जा रहा है। जब से रामायण के प्रसारण की खबर सामने आई थी। उसी वक्त से लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिला था। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर कई तस्वीरें वायरल होने लगी थी।

No data to display.

वहीं अब 33 साल बाद भी शो ने अपना जादू दिखाया और सभी टीआरपी रिकॉर्ड को तोड़ गिराया। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में उन्होंने बताया कि ‘BARC के मुताबिक री-टेलिकास्ट किए जा रहें रामायण धारावाहिक ने 2015 के बाद से अभी तक की हाईएस्ट रेटिंग पाई है।’ वहीं डीडी नेशनल के सीईओ शशि शेखर ( Shashi Shekar ) ने ट्वीट कर कहा कि- ‘मुझे इस बात को बताते हुए काफी अच्छा लग रहा है कि दूरदर्शन पर टेलिकास्ट हो रहे शो रामायण साल 2015 से अब तक का सबसे ज्यादा TRP पाने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो है।’

https://twitter.com/DDNational?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें शो रामायण के बाद महाभारत ( Mahabharat ) को भी री-टेलीकास्ट किया गया है। वहीं इन दोनों शोज के बाद शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) के शो सर्कस ( Circus ) और इंडियन सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ ( Shaktimaan ) को भी फिर से दिखाने की मांग उठ रही हैं। बता दें दूरदर्शन के साथ-साथ कई और चैनल भी रिपीट शो दिखा रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 33 सालों बाद फिर से लौटी ‘रामायण’ ने तोड़े सारे TRP रिकॉर्ड, मात्र चार एपिसोड में मिले 170 मिलियन दर्शक

ट्रेंडिंग वीडियो