वहीं अब 33 साल बाद भी शो ने अपना जादू दिखाया और सभी टीआरपी रिकॉर्ड को तोड़ गिराया। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में उन्होंने बताया कि ‘BARC के मुताबिक री-टेलिकास्ट किए जा रहें रामायण धारावाहिक ने 2015 के बाद से अभी तक की हाईएस्ट रेटिंग पाई है।’ वहीं डीडी नेशनल के सीईओ शशि शेखर ( Shashi Shekar ) ने ट्वीट कर कहा कि- ‘मुझे इस बात को बताते हुए काफी अच्छा लग रहा है कि दूरदर्शन पर टेलिकास्ट हो रहे शो रामायण साल 2015 से अब तक का सबसे ज्यादा TRP पाने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो है।’
बता दें शो रामायण के बाद महाभारत ( Mahabharat ) को भी री-टेलीकास्ट किया गया है। वहीं इन दोनों शोज के बाद शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) के शो सर्कस ( Circus ) और इंडियन सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ ( Shaktimaan ) को भी फिर से दिखाने की मांग उठ रही हैं। बता दें दूरदर्शन के साथ-साथ कई और चैनल भी रिपीट शो दिखा रहे हैं।