वायरल हुई वीडियो 1997 में बनी फिल्म ‘राधेश्याम सीताराम’ ( Radheshyam Sitashyam ) की है। ये एक बिहाइंड द सीन का वीडियो है। वीडियो में एश्वर्या भारी भरकम पर्पल रंग के लंहगे में दिखाई दे रही हैं। गहनों में सजी ऐश्वर्या बेहद ही सुंदर लग रही है। किसी कारणों की वजह से ये फिल्म आजतक रिलीज़ नहीं हुई। ऐश के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के एक्टर परेश रावल ( Paresh Rawal ) और सुनील शेट्टी ( Sunit shetty) भी थे । किसी कारणवश फिल्म आजतक रिलीज़ नहीं हुई।
ऐश्वर्या की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर क्वीन्सबॉली पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो अब तक ऐश के करोड़ों फैंस देख चुके हैं। बता दें काफी समय से ऐश्वर्या किसी फिल्म में नज़र नहीं आई है। ऐश हॉलीवुड में भी अपनी खूबसूरती की वजह से काफी सुर्खियों में रहती है।