scriptसफेद दाढ़ी और चेहरे पर झुर्रियां ये कैसा हो गया बिग बी का हाल? तस्वीर देख आप भी पूछेंगे यहीं सवाल | afghan refugee portrait viral users call him amitabh bachchan | Patrika News
बॉलीवुड

सफेद दाढ़ी और चेहरे पर झुर्रियां ये कैसा हो गया बिग बी का हाल? तस्वीर देख आप भी पूछेंगे यहीं सवाल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने दमदार व्यक्तित्व और शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दीं। आज के दौर में भी वो युवा कलाकारों को बराबर की टक्कर देते नजर आते हैं। इस बीच एक अफगानी रिफ्यूजी की कई सालों पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, फोटो को देखकर लोगों को लग रहा है कि ये फोटो बिग बी की है।

Jun 22, 2022 / 01:19 pm

Shweta Bajpai

afghan refugee portrait viral users call him amitabh bachchan

afghan refugee portrait viral users call him amitabh bachchan

तस्वीर में दिख रहा शख्स पगड़ी लगाए हुए है। इसके साथ थी लंबी दाढ़ी के साथ चश्मा लगाए दिख रहा है। शख्स ने सिर पर पगड़ी को कुछ इस तरह बांधा है कि उसकी एक आंख पूरी तरह से नहीं दिखाई दे रही है, फोटो देखने के बाद लोगों का सिर चकरा गया है, क्योंकि ये शख्स हूबहू बिग बी जैसा लग रहा है।
आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे पहले ये तस्वीर 2018 में भी खूब वायरल हुई थी। उस दौरान लोग अंदाजा लगा रहे थे कि ये फोटो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की है।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1539514995037581312?ref_src=twsrc%5Etfw
इस फोटो को दुनिया के मशहूर फोटोग्राफर Steve McCurry ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते ही ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। लोग इस पर खूब कमेंट और लाइक्स मार रह हैं। अब तक फोटो को 70 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। फोटो देखकर कोई भी कह सकता है कि ये तस्वीर बिग बी की है। कुछ लोगों का कहना है कि फोटो में अमिताभ बच्चन हैं। कुछ का कहना है कि ये अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म का लुक है।

हालांकि फोटो की सच्चाई कुछ और ही है। ये तस्वीर बिग बी की नहीं है। इस तस्वीर में दिखाई दे रहा शख्स पाकिस्तान में रहने वाला शख्य 68 वर्षीय अफगान शरणार्थी है।
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ये पहली बार देखकर लगा ये अमिताभ बच्चन हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में बिग बी के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी दिखाई देंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सफेद दाढ़ी और चेहरे पर झुर्रियां ये कैसा हो गया बिग बी का हाल? तस्वीर देख आप भी पूछेंगे यहीं सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो