योगी सरकार ने दीपिका पादुकोण को दिया जोर का झटका, यूपी में टैक्स फ्री की अजय की तानाजी एक इंटरव्यू में अदिति (aditi rao hydari) ने कहा था कि, ‘मैं जब मुंबई आई थी तो मुझे 4 महीने में ही काम मिल गया था। लेकिन इसके बाद मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। उन दिनों मैंने कई रात रो कर गुजारी थी। वो मेरे जीवन का सबसे बेकार समय था।अदिति ने आगे बताया कि जब मैंने कास्टिंग काउच के खिलाफ बोला तो मुझे कई महीने तक काम नहीं मिला था। ये बेहद मुश्किल स्थिति थी, लेकिन मैं हार नहीं मानी। हालांकि इससे निकलने में मुझे थोड़ा वक्त जरूर लगा लेकिन मैं इससे बाहर निकलने में कामयाब रहीं।
Nora Fatehi ने ‘गर्मी’ सॉन्ग पर डांस कर स्टेज पर लगाई आग, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश! बताते चलें अदिति राव हैदरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में मलयालम फिल्म ‘प्रजापति’ (prajapati) से की थी।इसके बाद साल 2009 में आई फिल्म दिल्ली 6′ में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। अदिति कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के लिए अदिति राव हैदरी को स्क्रीन अवॉर्ड से नवाजा गया था।