ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर मीडिया से खूब सारी बातें की है और बताया है कि ‘ये फिल्म नहीं है और न ही हम इसे एक प्रोजेक्ट के तौर पर देख रहे हैं। हमारे लिए ये एक मिशन है’। ओम राउत ने फिल्म में सैफ के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘हमारा रावण आज के जमाने में डिमोनिक है। क्रूर रावण है, जिसने हमारी सीता मां का हरण किया है। वो रावण क्रूर है। राक्षस है’।
Sajid Khan पर एक-दो नहीं बल्कि ये 9 एक्ट्रेसेस लगा चुकी हैं ‘गलत ढंग से छूने’ के आरोप!
निर्देशक आगे कहते हैं कि ‘आज के जमाने में राक्षस कैसे दिखता है, वही दिखाया गया है’। ओम आगे कहते हैं कि ‘हमें सबके आशीर्वाद की जरूरत है। हमने जो आदिपुरुष फिल्म बनाई है, वो एक भक्ति का प्रतीक है। ये हमारे लिए श्रद्धा है और ये करने के लिए मुझे सबके आशीर्वाद की बहुत जरूरत है, जो-जो लोग बोल रहे हैं, वे हमारे सारे बड़े बुजुर्ग हैं। उनकी सब बातें सुन रहा हूं और नोट करते जा रहा हूं और अगले सार इन पर ध्यान दूंगा’।
ओम राउत आगे कहते हैं कि ‘जनवरी 2023 में आप इस फिल्म को देखेंगे तो मैं किसी को बिल्कुल निराश नहीं करूंगा। अभी सिर्फ 1.35 मिनट का टीजर दुनिया के सामने आया है। मैं ये मानता हूं कि भगवान राम को लेकर लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं और लोगों के मन में राम के प्रति आस्था जुड़ी है। मेरी एक लेखक के रूप में ये 70वीं फिल्म होगी, जिसको मैं दिल से बना रहा हूं और अच्छी ही बनाऊंगा’। बता दें कि फिल्म में कृति सेनन भी मां सीता के किरदार में नजर आएंगी।