एक्ट्रेस अदा शर्मा और मरहूम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत।
Adah Sharma buys Sushant Singh Rajput Flat: फिल्म ‘केरल स्टोरी’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अदा शर्मा मुंबई में फ्लैट खरीदने जा रही हैं। इसमें दिलचस्प बात ये है कि ये वही फ्लैट है, जहां एक्टर सुशांत राजपूत अपनी मौत से पहले रहा करते थे। इसी फ्लैट में उन्होंने सुसाइड कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदा ने इस फ्लैट को खरीदने का फैसला लिया है। हालांकि अदा कब तक इस फ्लैट में रहने आएंगी, इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
मुंबई के बांद्रा वेस्ट की मोन्ट ब्लैंक अपार्टमेंट ये फ्लैट है। दो मंजिल का ये फ्लैट 3,600 स्क्वायर फुट में फैला है। सुशांत काफी समय तक इसमें रिया चक्रवर्ती के साथ कुछ महीने रेंट पर रहे थे। जिसके लिए वो करीब साढ़े 4 लाख रुपए हर महीने देते थे। इसी फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत ने 30 जून, 2020 को फांसी लगाकर जान दे दी थी।
फ्लैट लेने से डर रहे थे लोग रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने कुछ समय पहले एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से कहा था कि सुशांत की मौत के बाद इस फ्लैट में कोई रहने को तैयार नहीं है। लोग इस फ्लैट में जाने से भी डरते हैं। जब भी किसी को बताया कि यह वही फ्लैट है जहां सुशांत का निधन हुआ, तो वे फ्लैट पर नहीं गए।
इसी फ्लैट को अब अदा ने खरीदने का फैसला लिया है। अदा ने 2009 में हिंदी हॉरर फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रही है। अदा शर्मा की हाल ही में एक्शन थ्रिलर सीरीज कमांडो आई है।