scriptलॉकडाउन के दौरान घी मक्खन बनाते नजर आई एक्ट्रेस , फैंस को दी कोरोना से बचने की सलाह | Actress Sonia Mann seen making ghee butter during lockdown | Patrika News
बॉलीवुड

लॉकडाउन के दौरान घी मक्खन बनाते नजर आई एक्ट्रेस , फैंस को दी कोरोना से बचने की सलाह

देश में अब तक कोरोना के 4460 मामले सामने आए हैं
और 131 लोगों की जान गई है

Apr 06, 2020 / 02:10 pm

Pratibha Tripathi

punjabi_actress.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण ने पूरे देश की गति को रोककर रख दिया है। देश में अब तक कोरोना के 4460 मामले सामने आए हैं, और 131 लोगों की जान गई है, इस महामारी से बचने का बस एक ही रास्ता है वो है इसके चेन को तोड़ना, जिसके लिए पीएम मोदी ने 21 दिन का ल़ॉकडाउन कर रखा है, और आज सोमवार को लॉकडाउन का 13वां दिन है। ऐसे में 13 दिन से घरों में बंद हरकोई समय के सदुपयोग में लगा है। बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी लॉकडाउन पर घरों में बंद हैं लेकिन फुरसत के क्षणों में कोई खाना पका रहा है तो कोई घर में सफाई करते हुई अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है।

ऐसी ही हिंदी और पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं सोनिया मान, सोनिया पंजाब से हैं, तो गायों से लगाव होना लाजमी है, लॉकडाउन के दौरान सोनिया ने गाय का दूध निकालते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गाय के पास नज़र आ रही हैं। ये वीडियो सोनिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए पोस्ट किया है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने क्या-क्या सीखा है ये भी बताया।

सोनिया मान अपने वीडियो में पंजाबी में फैंस से कहती हैं, ‘सभी को हैल्लो, कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में मैं अपने गांव में हूं, यहां रहते हुए मैंने दूध निकालाना सीखा है, साथ ही और भी बहुत कुछ सीखा’। बतादें सोनिया मान गाय का दूध निकालने के अलावा वीडियो में ताजा मक्खन बनाती हुई भी दिख रही हैं।

मक्खन बनाने के दौरान सोनिया मान लोगों को यह संदेश भी देती हैं कि “घर से बाहर बिल्कुल भी मत निकलो, अगर घर से निकलना जरूरी है तो मुंह पर मास्क पहन कर ही निकलना, साथ ही अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करना मत भूलना।“ बतादें सोनिया मान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन के दौरान घी मक्खन बनाते नजर आई एक्ट्रेस , फैंस को दी कोरोना से बचने की सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो