ऐसी ही हिंदी और पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं सोनिया मान, सोनिया पंजाब से हैं, तो गायों से लगाव होना लाजमी है, लॉकडाउन के दौरान सोनिया ने गाय का दूध निकालते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गाय के पास नज़र आ रही हैं। ये वीडियो सोनिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए पोस्ट किया है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने क्या-क्या सीखा है ये भी बताया।
सोनिया मान अपने वीडियो में पंजाबी में फैंस से कहती हैं, ‘सभी को हैल्लो, कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में मैं अपने गांव में हूं, यहां रहते हुए मैंने दूध निकालाना सीखा है, साथ ही और भी बहुत कुछ सीखा’। बतादें सोनिया मान गाय का दूध निकालने के अलावा वीडियो में ताजा मक्खन बनाती हुई भी दिख रही हैं।
मक्खन बनाने के दौरान सोनिया मान लोगों को यह संदेश भी देती हैं कि “घर से बाहर बिल्कुल भी मत निकलो, अगर घर से निकलना जरूरी है तो मुंह पर मास्क पहन कर ही निकलना, साथ ही अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करना मत भूलना।“ बतादें सोनिया मान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।