आशुतोष गोवारिकर ने किशोरी बलाल की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘किशोरी बलाल जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। किशोरी जी, आप अपने दयालु, गर्मजोशी और प्रेम से लबरेज़ व्यक्तित्व के लिए याद की जाएंगी। स्वदेस में आपकी कावेरी अम्मी वाली परफॉर्मेंस याद रहेगी। आप बहुत याद आएंगी।’ बता दें कि किशोरी बलाल ने साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी उन्होंने बहुत नाम कमाया है। साल 1960 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई रीजनल फिल्मों में काम किया है।