करीना कपूर ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Kareena Kapoor Instagram) से शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- ‘लगता है कि ये एक हफ्ते के लिए बुक हो गए हैं वही मैं इंस्टाग्राम चला रही हूं।’ करीना कपूर के इस पोस्ट पर अबतक लाखों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं फैंस इस पर अपनी जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले करीना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। करीना ने अपनी सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसको शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा था- लड़कियों को बस धूप चाहिए। बेबो की इस सेल्फी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।
बात करें करीना कपूर खान की फिल्मों की तो एक्ट्रेस इन दिनों एक्टर आमिर खान (Amir Khan) के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग कर रही हैं। जिसकी आए दिन कोई न कोई तस्वीर वायरल होती रहती है। इसके अलावा हाल ही में करीना कपूर खान, इरफान खान (Irfan Khan) और राधिका मदान (Radhika Madan) की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलीज हुई है। हालांकि कोरानावायरस के चलते इस फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।