भूमिका ने आगे लिखा, ‘अगर यह प्रोफेशनल को लेकर था तो तुमने बहुत अच्छी फिल्में की थी। मैं मानती हूं कि यहां सर्वाइव करना आसान नहीं है। मैं यहां इनसाइडर और आउटसाइडर की बात नहीं कर रही हूं। यह सही है कि 50 से ज्यादा फिल्में कर लेने के बाद भी मुझे इंडस्ट्री (Film Industry) में किसी से कनेक्ट होने में मुश्किल होती थी लेकिन मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि मैं अभी भी काम कर रही हूं। मैंने खुद को समझाया और भगवान पर भरोसा रखा। कई बार आप इंडस्ट्री या किसी और जगह के लोगों को कॉल या मैसेज करते हैं तो ज्यादातर लोग आपसे प्यार से बात करते हैं लेकिन हमें वो लोग भी मिलते हैं जिनसे अलग ही प्रतिक्रिया मिलती है और हम वैसा उम्मीद नहीं करते। दुनिया में हर तरह के लोग हैं।’