मां आयशा श्रॉफ द्वारा इंस्टाग्राम ( Ayesha Shroff Instagram ) पर टाइगर की एक तस्वीर ( Ayesha Shared Tiger Photo ) शेयर की है। जिसमें वह एक पेड़ के नीचे तकिए लगाए जमीन पर सोते हुए ( Tiger Sleeping on the ground ) नज़र आ रहे हैं। बेटे की फोटो को शेयर करते हुए आयशा श्रॉफ ने कैप्शन ( Tiger Mother Ayesha Shroff ) में लिखा है कि ‘कड़ी मेहनत के बाद गहरी नींद, तुम पर बहुत गर्व है मेरे बेटे।’ बता दें अक्सर आयशा श्रॉफ अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। टाइगर के जमीन पर सोने वाले इस फोटो को काफी पसंद ( People liked tiger’s photo ) किया जा रहा है और एक्टर के फैंस उनकी इस सिंपलीसिटी की तारीफ ( Fans Loved tiger simplicity ) भी कर रहे हैं। फैंस भी टाइगर की यह तस्वीर देख कमेंट कर अपना ( Fans Comment on tiger pic ) ढेर सारा प्यारा दे रहे हैं।
कृष्णा श्रॉफ ( Krishna Shroff ) और टाइगर श्रॉफ की मां अक्सर अपने बच्चों ( Ayesha Shared Her Children photos ) की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। कुछ समय पहले भी उन्होंने अपने दोनों बच्चों की एक फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने फनी कैप्शन अपडेट ( Ayesha putted funny caption ) करते हुए लिखा था-‘गुंडा-गुंडी।’ जिसे उनके प्रशंसकों ने काफी पसंद किया था। टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन ( Before Lockdown ) से पहले उनकी फिल्म ‘बागी 3’ ( Baaghi 3 ) रिलीज़ हुई थी। जिसे दर्शकों का कुछ खास प्यार ( Baaghi 3 Not Perfomed well ) नहीं मिला। वहीं बॉक्स ऑफिस ( Not so good box office collection ) पर भी फिल्म कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।