बिहार राज्य ( Bihar ) में खुद की मूर्ति बनने पर सोनू का कहना है कि उनकी मूर्ति को बनाने की बजाए उन पैसों को गरीबों में बांट दिया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा। उनकी इस बात के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है। इस बीच वह लोगों की मदद के लिए एक और नई योजना ( Sonu New Plan ) को लेकर आगे आए हैं। इस नई योजना के तहत लोगों के लिए अपनी समस्या को शेयर करना बेहद ही आसान हो जाएगा। साथ ही सोनू को भी पता चल जाएगा कि किसे कहां मदद चाहिए।
दरअसल, सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट ( Sonu Sood Twitter Account ) से लोगों के साथ एक डिटेल शेयर की है। जिसमें एक फोन नंबर ( Sonu Share Helpline Number ) दिया गया है। 18001213711 पर कॉल करके मुसीबत में फंसा इंसान आसानी से सोनू फोन कॉल के द्वारा जुड़ जाएगा। यह एक टोल फ्री नंबर ( Toll Free Number ) है। जिस पर आसानी से लोग फोन कर सकते हैं। सोनू द्वारा चलाई गई इस योजना पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वह उन्हें ‘कोरोना योद्धा’ के नाम से पुकरा रहे हैं। खबरों की माने तो इन दिनों वह फील्ड पर करीबन 20-20 घंटे लोगों के बीच बीता रहे हैं। उनके बीच रहते हुए वह उनकी हर तरह की समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहें हैं।