scriptमशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का हार्टअटैक से निधन, दोस्त अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि | Actor Satish Kaushik dies at 67, Anupam Kher shares news on twitter | Patrika News
बॉलीवुड

मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का हार्टअटैक से निधन, दोस्त अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि

Famous actor and director Satish Kaushik dies at 66 : नहीं रहे मिस्टर इंडिया के कैलेंडर। बॉलीवुड जगत के मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया। उनके परम मित्र अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर करते हुए अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी। सतीश कौशिक एक बहुत ही उम्दा थिएटर एक्टर, कॉमेडियन और डायरेक्टर थे। मिस्टर इंडिया में “कैलेंडर” और दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के रूप में सबसे ज़्यादा पॉपुलर हुए थे।

Mar 09, 2023 / 09:46 am

Namita Kalla

satishk00.jpg

नहीं रहे मिस्टर इंडिया के कैलेंडर…

Actor Anupam Kher shares a heartfelt note : उम्दा थिएटर आर्टिस्ट, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उनके दोस्त अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स, इंस्टाग्राम , ट्विटर पर यह खबर शेयर की। अपने दोस्त सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुई अनुपम ने कैप्शन में लिखा, ‘जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!’
satish000.jpg


सतीश कौशिक एक बहुत ही उम्दा अभिनेता, स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन थे। उनका जन्म 13 अप्रैल 1956 को हुआ था। उन्होंने डायरेक्टर शेखर कपूर की मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने जाने भी दो यारो, राम लखन, साजन चले ससुराल, स्वर्ग, दीवाना मस्ताना, जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है।

सतीश कौशिक के देहांत पर शोक व्यक्त करते हुए बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोडूसर मधुर भंडारकर ने लिखा, “अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत शॉकड हूं, जो हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर थे, उन्हें फिल्म जगत और लाखों प्रशंसकों द्वारा बेहद याद किया जाएगा, मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।”

kangana999.jpg


इसके अलावा कौशिक के देहांत की खबर सुन कर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी उनको याद करते हुए ट्वीट शेयर किया । कंगना ने कहा ‘इस भयानक खबर के साथ जागना हुआ। वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक #Satishkaushikji व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे। मुझे उन्हें ‘इमरजेंसी’ में डायरेक्ट करके बहुत अच्छा लगा था। उनकी कमी हमेशा खलेगी, ओम शांति।’

उधर एक्टर रितेश देशमुख ने भी ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया ‘विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए। तुम्हारी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंजती है। एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के लिए धन्यवाद, एक मूक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद। आपको याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी। #satishkaushikji #RestInPeace’

11 बजे होगा पोस्टमार्टम

सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को फिलहाल दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है। दिन में करीब ग्यारह बजे उनका पोस्टमार्टम शुरू होगा। जिसके बाद शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा। इसके बाद उनके पार्टिव शरीर को मुंबई ले जाया जाएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का हार्टअटैक से निधन, दोस्त अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो