सतीश कौशिक एक बहुत ही उम्दा अभिनेता, स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन थे। उनका जन्म 13 अप्रैल 1956 को हुआ था। उन्होंने डायरेक्टर शेखर कपूर की मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने जाने भी दो यारो, राम लखन, साजन चले ससुराल, स्वर्ग, दीवाना मस्ताना, जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है।
सतीश कौशिक के देहांत पर शोक व्यक्त करते हुए बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोडूसर मधुर भंडारकर ने लिखा, “अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत शॉकड हूं, जो हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर थे, उन्हें फिल्म जगत और लाखों प्रशंसकों द्वारा बेहद याद किया जाएगा, मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।”
इसके अलावा कौशिक के देहांत की खबर सुन कर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी उनको याद करते हुए ट्वीट शेयर किया । कंगना ने कहा ‘इस भयानक खबर के साथ जागना हुआ। वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक #Satishkaushikji व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे। मुझे उन्हें ‘इमरजेंसी’ में डायरेक्ट करके बहुत अच्छा लगा था। उनकी कमी हमेशा खलेगी, ओम शांति।’
उधर एक्टर रितेश देशमुख ने भी ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया ‘विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए। तुम्हारी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंजती है। एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के लिए धन्यवाद, एक मूक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद। आपको याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी। #satishkaushikji #RestInPeace’
11 बजे होगा पोस्टमार्टम
सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को फिलहाल दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है। दिन में करीब ग्यारह बजे उनका पोस्टमार्टम शुरू होगा। जिसके बाद शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा। इसके बाद उनके पार्टिव शरीर को मुंबई ले जाया जाएगा।